यूरिया DAP भी इस अमृततुल्य खाद के आगे क्या लेंगे टक्कर, इससे बेजान पौधे में भी आ जाएगी जान हमेशा हरे भरे फलों फूलों से भरे रहेंगे पौधे, जाने नाम

On: Thursday, August 28, 2025 1:00 PM
यूरिया DAP भी इस अमृततुल्य खाद के आगे क्या लेंगे टक्कर, इससे बेजान पौधे में भी आ जाएगी जान हमेशा हरे भरे फलों फूलों से भरे रहेंगे पौधे, जाने नाम

ये घरेलू खाद पौधों को पोषण देने के लिए बहुत गुणकारी होती है इसमें मौजूद तत्व न सिर्फ पौधे को हरा भरा करते है बल्कि उसकी ग्रोथ को भी बढ़ाते है।

बेजान पौधे में भी आ जाएगी जान

पेड़ पौधों को हरा भरा रखने के लिए केमिकल फर्टिलाइजर की नहीं ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर जी जरूरत होती है केमिकल फर्टिलाइजर पौधों को सिर्फ कुछ समय तक ही हरा भरा रख सकते है लेकिन जब उसके केमिकल असर खत्म हो जाता है तो न सिर्फ पौधा मुरझाने लगता है बल्कि मिट्टी भी बंजर होने लगती है गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने पौधों की देखभाल बहुत अच्छे से करना पसंद करते है आज हम आपको एक ऐसी घरेलू लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है जो गार्डन में लगे हर तरह के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़े नींबू के पौधे में 50 ग्राम डालें ये चीज, गारंटी के साथ पौधे की हर डाल फलों से झूल जाएगी बरसों पुराने पौधा भी फलने लगेगा, जानिए नाम

पौधों में डालें अमृततुल्य खाद

गार्डन में लगे पौधों के लिए हम आपको कावली चने से बने ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक मिट्टी कंडीशनर है ये फर्टिलाइजर पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योकि इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व पौधों को अच्छी तरह से विकसित करने में सहायक होते है। ये मिट्टी में अच्छे सूक्ष्मजीवों के विकास का समर्थन करता है जो मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण होते है। इसको पौधों में डालने से पौधे में फल और फूलों की उपज को भी बढ़ावा मिलता है। चने से बने ऑर्गेनिक फर्टिलाइज का उपयोग पौधों में जरूर करना चाहिए।

इस प्रकार करें उपयोग

पौधों में कावली चने से बने ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक मुट्ठी चनों को लेना है और एक लीटर की पानी की बोतल में डालकर 7 दिनों के लिए छोड़ देना है। 7 दिन बाद इसे 2 लीटर पानी में छानना है और इसे पोधो की मिट्टी में डालना है और पौधों की पत्तियों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधों में नुट्रिशन की पूर्ति होगी जिससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और फल फूल अच्छे से लगेंगे। इसका उपयोग एक महीने दो बार कर सकते है।

यह भी पढ़े सूखे पत्तों को खचरे में फेंकने के बजाए करेले के पौधे के लिए बनाएं कीड़ों से बचने का दमदार रक्षा कवच, अनगिनत करेलों से लदी बेल देखकर रह जायेंगे दंग