सितंबर में धनिया उगाने से पहले जान लें सही तरीका और बरतें कुछ सावधानियां, चंद दिनों में बिना खाद दिए घर में ही उगेगा फ्रेश हरा धनिया, जाने प्रोसेस

On: Wednesday, August 27, 2025 9:00 PM
सितंबर में धनिया उगाने से पहले जान लें सही तरीका और बरतें कुछ सावधानियां, चंद दिनों में बिना खाद दिए घर में ही उगेगा फ्रेश हरा धनिया, जाने प्रोसेस

सितंबर में हरा धनिया उगाने का सोच रहे है तो पहले कुछ जरुरी बातें पता होना चाहिए जिससे पौधे आसानी से जल्दी ग्रो हो जाते है।

बिना खाद दिए घर में ही उगेगा फ्रेश हरा धनिया

किचन गार्डेनिंग के शौकीन लोग अगर सितंबर के महीने में हरा धनिया लगाने की सोच रहे है तो जल्दी बाजी न करें पहले सही तरीका जान लें उसके बाद बीज बोए। धनिया के पौधे घर में ही उगाना बहुत अच्छा होता है जिससे घर में ही ताजा धनिया मिल जाता है बाजार से खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। धनिया लगाने के लिए अच्छी क्वालिटी के बीज, मिट्टी, कम्पोस्ट और सबसे जरुरी कंटेनर है होना महत्वपूर्ण होता है। इन सभी चीजों को इकट्ठा करने के बाद बीज बोन की प्रोसेस की जाती है। कंटेनर के लिए आप पुराने किसी थर्माकोल के बॉक्स या गमले को लें सकते है। कंटेनर में छोटे-छोटे छेद करना जरुरी होता है। जिससे जल निकास अच्छे से होता है गमले में पानी का भराव नहीं होता है।

यह भी पढ़े मोगरा के पौधे में फूल खिलाने का धांसू उपाय, रसोई में रखे ये मसाले से पौधे के लिए बनेगी सटीक टॉनिक एक डोज में पौधा फूलों से झूम उठेगा, जाने नाम

कंटेनर को कैसे करें तैयार

धनिया के बीज बीने से पहले कंटेनर को तैयार करने के लिए सबसे पहले कंटेनर में धान के भूसे या सुखी पत्तियों को डालकर एक लेयर बनानी है फिर भूसे के ऊपर दूसरी लेयर के लिए खरपतवार को जड़ समेत मिट्टी के साथ ही डाल देना है इसके बाद दोबारा धान के भूसे को डालना है और उसके ऊपर हरे पत्तों डालना है और अगर आपके पास सुखी हुई बेल है तो उसे भी डालकर भूसे और सुखी मिट्टी को मिक्स करे सबसे ऊपर डालना है इसके बाद पानी की हल्की सिंचाई कर देना है और मिट्टी में 3 नाली जैसी लाइन बनाकर पंक्तियों में धनिया के बीज बोना है बीज बोन से पहले बीजों को रगड़ लेना है जिससे बीज जल्दी अंकुरत होते है ऐसा करने से कंटेनर ऊपर धनिया उगेगा और नीचे कम्पोस्ट खाद बनती रहेगी। ध्यान रहे बरसात में कंटेनर को बारिश में नहीं रखना है और जल भराव नहीं होने देना है। सिर्फ मिट्टी में नमी बनाये रखने जितना ही पानी डालना है।

यह भी पढ़े फेंकने से अच्छा बरसात में पौधों में एक चुटकी डालें ये चीजें, दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ एक भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी पैदावार में लग जाएंगे 4 चाँद, जाने नाम