फेंकने से अच्छा बरसात में पौधों में एक चुटकी डालें ये चीजें, दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ एक भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी पैदावार में लग जाएंगे 4 चाँद, जाने नाम

On: Wednesday, August 27, 2025 10:02 AM

पौधों की अनेकों परेशानियों का हल इस एक फर्टिलाइजर में है इसमें मौजूद तत्व पौधों को हरा भरा करते है और कीटों-बिमारियों से भी बचाते है। तो आइये इसके बारे में अच्छे से जानते है।

दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ

बारिश के दिनों में बगीचे में लगे पौधों में कई परेशानी देखने को मिलती है। जैसे की पत्तों में कीड़े लगना, पौधे की जड़े गलना, पत्तियों का पीला पड़ना जैसी अन्य परेशानियां देखने को मिलती है इन सभी समस्या को खत्म करने के लिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इनमे मौजूद अनगिनत तत्व पौधों को हर तरह की परेशानी से सामना करने की सहनशक्ति देते है और पौधे को मजबूत करते है।

यह भी पढ़े सूखे पत्तों को खचरे में फेंकने के बजाए करेले के पौधे के लिए बनाएं कीड़ों से बचने का दमदार रक्षा कवच, अनगिनत करेलों से लदी बेल देखकर रह जायेंगे दंग

फेंकने से अच्छा पौधों में 1 चुटकी डालें ये चीजें

हम आपको बारिश के मौसम में पौधों में डालने के लिए चूना और एक्सपायरी टेबलेट के बारे में बता रहे है चूना में पाए जाने वाला कैल्शियम पौधों की जड़ों और तनों को मजबूत करता है। साथ ही मिट्टी के जीवाणुओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए भी बहुत उपयोगी होता है चूना कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है। अक्सर घरों में कुछ टेबलेट रखे-रखे एक्सपायर हो जाती है और लोग उसे फेंक देते है लेकिन आप उसे फेंकने की गलती बिलकुल न करें क्योकि एक्सपायरी टेबलेट पेड़ पौधों के विकास के लिए बहुत लाभदायक होती है टेबलेट में मौजूद तत्व पौधों को पोषण देते है फूल फलों की पैदावार को बढ़ाते है।

ऐसे करें इस्तेमाल

बारिश के मौसम में पौधों में चूना और एक्सपायरी टेबलेट का इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच चूना पाउडर को लेना है उसमे एक एक्सपायरी टेबलेट को चुरा करके डालना है फिर इस मिश्रण को एक-एक चुटकी पौधों की मिट्टी में डालना है। मिट्टी में डालने से पौधों को नुट्रिशन प्राप्त होता है और पौधे कीटों और रोगों से भी दूर रहते है साथ ही फलते फूलते भी है। इसका इस्तेमाल एक महीने में एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े मानसून में मनी प्लांट लगाना है इतना आसान, बस इन कुछ बातों का रखें ध्यान एकबार में ऐसी ग्रोथ पकड़ेगा पौधा की बिना रुके बढ़ेगी बेल, जाने कैसे