उत्तर प्रदेश किसानों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है उनका फायदा कैसे मिलता है तथा केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मन निधि योजना के बारे में भी चलिए जानते हैं-
किसानों के लिए सरकारी योजनाएं
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता देना, खेती-किसानी में जोखिम को कम करना और उत्पादन को बढ़ावा देना है। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम भी किसानों को सीधी आर्थिक मदद प्रदान करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए चल रही प्रमुख योजनाओं के बारे में।
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योजनाएं
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की सुविधा और उनकी आय बढ़ाने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी किसानों की मदद करती है। यहां पर हम कुछ प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री किसान उपहार योजना
यह योजना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। जब किसान मंडी में अपनी फसल की बिक्री करते हैं तो उन्हें कूपन दिया जाता है। इन कूपनों के आधार पर वे ड्रॉ में भाग ले सकते हैं। अगर कोई किसान मंडी में ₹10,000 के अनाज की बिक्री करता है तो उसे एक कूपन मिलता है। वहीं ₹20,000 के अनाज की बिक्री पर दो कूपन दिए जाते हैं।
हर 3 महीने और 6 महीने में बंपर ड्रॉ आयोजित किया जाता है। ड्रॉ जीतने वाले किसानों को उपहार दिए जाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को मंडी में फसल बेचने और सरकारी व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
यह योजना किसानों और उनके परिवारों के लिए बेहद मददगार है। अगर खेती का काम करते समय किसी किसान की दुर्घटना हो जाती है, जैसे हाथ-पैर कट जाना, आंखों में चोट लगना या मृत्यु हो जाना, तो सरकार उन्हें 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देती है। यह योजना किसानों को खेती में आने वाले खतरों और जोखिम से कुछ हद तक राहत देती है।
फसल क्षेत्र विस्तार योजना
इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करना और उत्पादन में वृद्धि करना है। इसके तहत सरकार केले, अमरूद, लीची जैसे फलों की खेती को बढ़ावा देती है। साथ ही कृषि जोखिम को कम करने और किसानों को नई फसलों की ओर आकर्षित करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना
कभी-कभी किसानों की फसल में आग लगने से भारी नुकसान हो जाता है। इस नुकसान से बचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। यदि फसल में आग लगने की दुर्घटना होती है तो सरकार इस योजना के तहत प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
निशुल्क तिलहन बीज मिनी किट वितरण
इस समय कई किसान तिलहन फसलों की खेती कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें सरकार की तरफ से सहायता भी मिल रही है। राज्य सहायिकत निशुल्क तिलहन बीज मिनी किट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका लाभ किसान इस समय उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे उनकी उत्पादन क्षमता बढ़े और आय में वृद्धि हो।
बुंदेलखंड एकीकृत कृषि विकास, सोलर फेंसिंग
बुंदेलखंड एकीकृत कृषि विकास सोलर फेंसिंग योजना के लिए भी बुकिंग की जा रही है। इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनकी फसलें छुट्टा या जंगली जानवरों से खराब हो जाती हैं। विशेष रूप से दलहनी और तिलहनी जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करने वाले किसान इससे फायदा उठा सकते हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुँचाना आम समस्या है। इसी कारण यह योजना किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
कृषि यंत्रीकरण योजना
उत्तर प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए राज्य सरकार कृषि यंत्रीकरण योजना चला रही है। इसमें “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन” (SMAM) के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर 50% से 80% तक की सब्सिडी दी जाती है।
इस योजना के तहत रोटावेटर, हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने, पावर ट्रिलर, ड्रोन, ट्रैक्टर, प्लांटर, थ्रेसर जैसे कई कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इससे किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने में आसानी होती है और खेती की लागत घटती है।
खेत तालाब योजना
खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की एक कमाल की योजना है। इसके तहत किसानों को लघु तालाब बनाने के लिए ₹52,500 का अनुदान दिया जाता है। किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा, पंप सेट पर भी 50% तक का अनुदान दिया जाता है। किसान इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली भी अपना सकते हैं। अनुदान का भुगतान किसानों को सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किया जाता है। इस योजना से किसानों को सिंचाई की समस्या से राहत मिलती है और फसलों की पैदावार में वृद्धि होती है।
अन्य प्रमुख योजनाएं
उत्तर प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं में मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन मंडी समिति उत्पादन व्यापारी एवं आर्थिक सहायता योजना भी शामिल है। इसके अलावा विभिन्न जिलों के कृषि विभाग समय-समय पर किसानों की सहायता के लिए छोटी योजनाएं चलाते रहते हैं।
वर्तमान में खरीफ सीजन में किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और बागवानी के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन जैसी योजनाएं भी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह भी पढ़े- किसानों के खेतों को चेक करके ₹4500 देगी सरकार, जानिए किन किसानों के खाते में आएगा पैसा
योजना की जानकारी कहां मिलेगी?
उत्तर प्रदेश की किसी भी सरकारी योजना की जानकारी के लिए किसान राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर जा सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय सरकारी सेवा पोर्टल पर भी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जाती है। आवेदन करने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, खसरा-खतौनी, बैंक पासबुक और सीमांत व लघु किसानों को शपथ पत्र जमा करना जरूरी होता है।
पीएम किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत देश के सभी पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि ₹2000 की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है।
इस पैसे से किसान बीज, खाद और अन्य कृषि सामग्री खरीद सकते हैं। योजना का लाभ मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है। आवेदन करने के लिए किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उनके पास आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीन के कागजात होना अनिवार्य है।
इस तरह, उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। इनका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना, खेती में आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद