किसानों के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की यह योजना 2025-26 से लागू होगी और 100 जिलों में किसानों की उत्पादकता बढ़ाने, आत्मनिर्भरता लाने में मदद करेगी।
किसानों को सशक्त बनाएगी यह नई योजना
यह किसान जो खेती से आमदनी को बढ़ाना चाहते है सरकार उनकी मदद करेगी। देश के पिछड़े किसान बढ़ेंगे आगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “पीएम कृषि धन-धान्य योजना” को मंजूरी दे दी है। यह योजना 2025-26 से शुरू होगी और 6 साल तक चलेगी। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम से यह योजना प्रेरित है, यह उन 100 जिलों में लागू होगी, जो खेती-किसानी में अब तक पीछे रह गए हैं। इसका उद्देश्य किसानों को शक्ति देना और उनकी आय बढ़ाना है। इससे किसान पहले से चार कदम आगे बढ़ेंगे।
11 विभागों और राज्यों का है संगम
यह योजना बढ़िया से चले और किसान तक पहुंचे इसके लिए इसे 11 विभागों, 36 मौजूदा योजनाओं और राज्यों की कृषि योजनाओं को मिलाकर बनाया गया है। साथ ही निजी क्षेत्र और स्थानीय भागीदार भी इसमें मदद करेंगे। इससे किसानों को हर स्तर पर सहायता और तकनीकी साथ मिल पायेगा, जिससे खेती ज्यादा पैदावार मिलेगा। किसान आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके खेती की मेहनत को घटा पाएंगे।
कृषि विकास का नया अध्याय
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) August 26, 2025
—-#पीएम_धन_धान्य_कृषि_योजना से 100 जिलों में बढ़ेगी उत्पादकता, सशक्त होगी आजीविका और मूल्यवर्धन से खुलेगा समृद्धि का मार्ग @DrMohanYadav51 @JansamparkMP @AgriGoI @pmfby @Aidalsinghkbjp #GraminVikas #KisanSamriddhipic.twitter.com/ngjxxOmQmp
खेती को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लिया है ये फैसला
किसानों की मदद करने के लिए सरकार इस योजना के अंतर्गत 24000 करोड रुपए खर्च कर सकती हैं, जिसमें एक करोड़ 70 लाख के साथ इससे जुड़कर लाभ उठापाएंगे। पीएम कृषि धन-धान्य योजना के लागू होने से कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में मूल्य वर्धन होगा, स्थानीय स्तर पर आजीविका के नए अवसर आएंगे। साथ ही साथ घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी। किसानों को फसलों में बेहतर उत्पादकता मिलेगी और कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। जिससे किसानों का मनोबल ऊँचा होगा। युवा भी किसानी की तरफ आएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद