मोगरा के पौधे में फूल खिलाने का धांसू उपाय, रसोई में रखे ये मसाले से पौधे के लिए बनेगी सटीक टॉनिक एक डोज में पौधा फूलों से झूम उठेगा, जाने नाम

On: Wednesday, August 27, 2025 1:00 PM
मोगरा के पौधे में फूल खिलाने का धांसू उपाय, रसोई में रखे ये मसाले से पौधे के लिए बनेगी सटीक टॉनिक एक डोज में पौधा फूलों से झूम उठेगा, जाने नाम

मोगरे के पौधे में फूल न आने की समस्या से निजात पाने के लिए पौधे को ये सस्ता और असरदार टॉनिक देना बहुत फायदेमंद साबित होता है।

मोगरा के पौधे में फूल खिलाने का धांसू उपाय

मोगरा एक ऐसा फूल का पौधा है जो सबको अपने महकती खुशबू से अपनी और मोहित कर लेता है इस पौधे में कई बार पोषक तत्व की कमी से फूल खिलना बंद हो जाते है ऐसे में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की काफी जरूरत होती है। मोगरे के पौधे के लिए हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो न केवल पौधे में फूल खिलाने के लिए उपयोगी साबित होता है बल्कि पौधे में काज फूलों को गिरने से बचाता है। इसमें पाए जाने वाले तत्व पौधे को हरा भरा बनाते है।

यह भी पढ़े फेंकने से अच्छा बरसात में पौधों में एक चुटकी डालें ये चीजें, दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ एक भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी पैदावार में लग जाएंगे 4 चाँद, जाने नाम

मोगरा के पौधे में डालें ये टॉनिक

मोगरा के पौधे में डालने के लिए हम आपको आलू के छिलके पर मेथी दाने से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक उत्कृष्ट और पावरफुल फर्टिलाइजर होता है आलू के छिलके में पोटेशियम का एक जबरदस्त बंपर स्रोत होता है जो पौधे में फूलों की उपज को बढ़ावा देते है और फूलों की संख्या को बढ़ाते है साथ ही इसमें मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, फाइबर और मैग्नीशियम जैसे खनिज भी मौजूद होते है जो मोगरे के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आवश्यक होते है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम क्लोरोफिल बनाने में मदद करता है जो प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के लिए जरुरी है मेथी दाना मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है और फूलों की गुणवत्ता में सुधार करता है। जिससे पौधे में महकती खुशबू वाले फूल खूब खिलते है।

ऐसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे मेथी दाने और आलू के छिलके से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत गुणकारी और लाभदायक साबित होता है। इसे बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे की…

  • एक गिलास पानी
  • एक चम्मच मेथी दाना
  • एक मुट्ठी आलू के छिलके

इसे तैयार करने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी दाने और आलू के छिलकों को डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर 24 घंटे के बाद इसे छानकर इस लिक्विड को एक लीटर पानी में मिला देना है और पौधे की मिट्टी में निराई गुड़ाई करके डालना है इसका इस्तेमाल 15 से 20 दिन के अंतराल में दोबारा दोहराना है जिससे पौधे को भरपूर नुट्रिशन मिलेगा और पौधे में फूलों की बंपर उपज कभी भी कम नहीं होगी।

यह भी पढ़े मानसून में मनी प्लांट लगाना है इतना आसान, बस इन कुछ बातों का रखें ध्यान एकबार में ऐसी ग्रोथ पकड़ेगा पौधा की बिना रुके बढ़ेगी बेल, जाने कैसे

Leave a Comment