मानसून में मनी प्लांट लगाना है इतना आसान, बस इन कुछ बातों का रखें ध्यान एकबार में ऐसी ग्रोथ पकड़ेगा पौधा की बिना रुके बढ़ेगी बेल, जाने कैसे

On: Monday, August 25, 2025 9:00 PM
मानसून में मनी प्लांट लगाना है इतना आसान, बस इन कुछ बातों का रखें ध्यान एकबार में ऐसी ग्रोथ पकड़ेगा पौधा की बिना रुके बढ़ेगी बेल, जाने कैसे

मनी प्लांट को लगाने के लिए बारिश का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है इन दिनों बारिश के पानी से पौधे के विकास बहुत तेज होता है।

मानसून में मनी प्लांट लगाना है इतना आसान

मनी प्लांट को लगाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है बस एक मनी प्लांट की कटिंग या एक पत्ते से पौधा तैयार हो जाता है। मनी प्लांट की कटिंग को पानी और मिट्टी दोनों में आसानी से लगाया जा सकता है। मनी प्लांट को मिट्टी में लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी में 2 मुट्ठी वर्मीकंपोस्ट, 1 मुट्ठी रेत, एक मिट्ठी नीम खली, एक मुट्ठी कोकोपीट और आधा चम्मच फंगीसाइड पाउडर को डालकर तैयार करना है फिर मिट्टी में मनी प्लांट की कंटिंग को लगाना है। जब बेल बढ़ने लगे तो उसे रस्सी या लकड़ी से सहारा देना है। मनी प्लांट अगर बहार आउटडोर में लगा है तो उसे बरसात के पानी में ही रखना है बारिश का पानी मनी प्लांट के लिए उपयुक्त होता है लेकिन मनी प्लांट घर के अंदर लगा है तो आप बरसात के पानी को इकट्ठा करके गमले की मिट्टी में डाल सकते है।

यह भी पढ़े गुलाब के पौधे की सबसे शक्तिशाली खाद, एकबार मिट्टी में मिलाएं और हर दिन पाएं 4 से 5 फूल नर्सरी वाले भी ये देकर खिला देते है हजारों फूल, जाने नाम

मनी प्लांट में डालें ये चीजें

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको गुड़ और चाय पत्ती के पानी के बारे में बता रहे है। ये फ़र्टिलाइज़र पौधे के लिए बहुत अच्छा साबित होता है क्योकि गुड़ में आयरन, कार्बोहाइड्रेट और पोटैशियम का अच्छा स्रोत होता है जो मनी प्लांट को मजबूत और मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाता है। चाय पत्ती का पानी पौधे की पत्तियों को अधिक चमकदार और सुंदर बनाता है। चाय पत्ती मिट्टी की जल निकासी को बेहतर करती है और मिट्टी को भुरभुरा बनाती है। जिससे पौधे का विकास तेजी से होता है।

इस प्रकार करें इस्तेमाल

मनी प्लांट में गुड़ और चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में एक लीटर पानी, एक स्पून चाय पत्ती और  एक स्पून गुड़ को डालकर 2 मिनट उबालना है फिर इसे ठंडा करके छान लेना है और पौधे की मिट्टी में डालना है इसे 15 दिन के अंतराल में दोबारा पौधे में डालना है यानि इसका उपयोग महीने में 2 बार कर सकते है। ऐसा करने से पौधे को नुट्रिशन मिलेगा जिससे पौधे की ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें मनी प्लांट को सीधी तेज धूप में नहीं रखना चाहिए तेज धूप में रखने से पौधे की पत्तियां जलने लगती है।

यह भी पढ़े गुड़हल के पौधे में करें ये 2 रूपए की चीज का स्प्रे, पौधे में चिपके मिलीबग होंगे चुटकियों में गायब हर डाल पर खिलेंगे 4-5 बड़े साइज के फूल, जाने नाम

Leave a Comment