रसोई घर में या गोदाम, खेत के आसपास चूहों ने आतंक मचा रखा है। तो चलिए यहां पर आपको फ्री और सस्ते उपाय बताते हैं, जिससे चूहों को भगाया जा सकता है।
चूहा करते हैं कांड पर कांड
चूहों से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। चूहा घर के आसपास, बगीचे में, रसोई घर में, खेत में और गोदाम में आतंक मचा कर रखते हैं, जिससे लोग हमेशा दिक़्क़त में रहते हैं। लेकिन कुछ उपाय ऐसे हैं, जिनसे चूहों को भगाया जा सकता है। इनमें से कुछ उपाय बिल्कुल फ्री हैं और कुछ में केवल ₹10 का खर्चा आता है।
चूहे भगाने की तरकीब
फिटकरी का इस्तेमाल- चूहे भगाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस जगह पर चूहे आते-जाते हैं, वहां फिटकरी का पाउडर डाल दें या फिर पानी में घोलकर स्प्रे कर दें। फिटकरी आसानी से ₹10 में मिल जाएगी।

रुई और चाशनी का उपाय- रुई को जलेबी की चाशनी यानी चीनी की चाशनी में भिगोकर चूहों के आने-जाने की जगह पर रखें। चूहे इसे खाकर तुरंत भाग जाएंगे।
इंसानों के बाल का इस्तेमाल- चूहों को इंसानों के बाल से डर लगता है। जहां से चूहे आते-जाते हैं, वहां बाल रखने से उनका आना-जाना बंद हो जाएगा, क्योंकि बाल खाने से उन्हें नुकसान होता है।
लहसुन और मिर्ची का प्रयोग- खेत या बगीचे में अगर चूहों का आतंक है तो तीखी मिर्च और लहसुन का इस्तेमाल करें। लहसुन की गंध और मिर्च का रस चूहे बर्दाश्त नहीं कर पाते। खेत के किनारों पर इसका छिड़काव करें।
नीम की खली का उपयोग– गमले या खेतों में चूहों को भगाने के लिए नीम की खली भी असरदार है। गमले की मिट्टी में मिलाने से चूहे भाग जाते हैं।
चूहे घर में होने के नुकसान
चूहा घर में होने से कई नुकसान होते हैं। इसलिए चूहा को जल्द से जल्द घर से दूर करना चाहिए जैसे कि स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और बीमारी फैलती है। अगर गोदाम में चूहे रहते हैं तो अनाज की बोरिया खा जाते हैं फसल के जड़ों को कुतर डालते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद