मिर्च के पौधे पर लटकेंगी सैकड़ों मिर्चें, घर का कचरा बनेगा मिर्ची का सुपर फर्टिलाइज़र, मरोड़िया रोग से ऐसे बचाएं

On: Sunday, August 24, 2025 3:04 PM
मिर्च में मरोड़िया रोग लगे तो करें यह छिड़काव

मिर्च के पौधे में मिर्च नहीं लग रही है या पत्तियां मुड़ जा रही हैं? तो चलिए आपको बताते हैं मिर्च के लिए घरेलू खाद और घर पर बने कीटनाशक के बारे में।

मिर्च की पैदावार बढ़ाने के उपाय

मिर्च का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे आप एक बार लगा लेंगे तो यह कई सालों तक मिर्च देता रहेगा। मिर्च आप जमीन पर और गमले में भी लगा सकते हैं। अगर पौधे में फिर से जान आ जाती है तो उसकी कटिंग करके उसमें दोबारा फल लिए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए खाद डालना जरूरी है। मिर्च में पैदावार बढ़ाने के लिए कौन-सी खाद देनी है, चलिए पहले उसके बारे में जानते हैं।

मिर्च के लिए घरेलू खाद

मिर्च के पौधे से ज्यादा उत्पादन लेने के लिए आपको पुरानी गोबर की खाद और लकड़ी की राख देनी चाहिए। अगर आपके पास गोबर की खाद नहीं है तो वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही नीम की खली देने से फंगस जैसी समस्या बरसात में नहीं आती।अंत में केले के छिलके का लिक्विड फर्टिलाइजर देना है।

इसे बनाने के लिए केले के छिलकों को 3–4 दिन पानी में भिगोकर रख दें। फिर उसमें दो गुना पानी मिलाकर छान लें और उसका इस्तेमाल खाद के रूप में करें। इसमें फॉस्फोरस, आयरन और पोटैशियम होते हैं जो पौधे को पोषण देते हैं। लेकिन यह सब खाद डालने से पहले मिट्टी की निराई-गुड़ाई कर लें और उसे 1–2 दिन धूप लगने दें, फिर खाद डालें।

यह भी पढ़े-धान की फसल में झुलसा रोग, 75% गिर सकता है उत्पादन, अगर समय रहते इस बीमारी का नहीं किया उपाय तो बाद में बस पछताना रह जाएगा

मिर्च में मरोड़िया रोग लगे तो करें यह छिड़काव

मिर्च में मरोड़िया रोग लग गया है तो लहसुन, एलोवेरा और हरी मिर्च का घोल बनाकर उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए 4 हरी मिर्च, 5 लहसुन की कलियां और 1 एलोवेरा की पत्ती को मिलाकर अच्छे से पीस लें। फिर इस मिश्रण को छान लें और 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। अब पौधे पर इसका छिड़काव करें।

अगर एक बार में समाधान मिल जाए तो अच्छा है, नहीं तो 15–20 दिन बाद दोबारा भी छिड़काव कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-MP के किसानों को 30 लाख रु तक की सब्सिडी दे रही सरकार, प्याज-लहसुन के लिए भंडार गृह बनेगा कमाई का मास्टर स्ट्रोक

Leave a Comment