गुड़हल के पौधे में करें ये 2 रूपए की चीज का स्प्रे, पौधे में चिपके मिलीबग होंगे चुटकियों में गायब हर डाल पर खिलेंगे 4-5 बड़े साइज के फूल, जाने नाम

On: Sunday, August 24, 2025 9:00 PM
गुड़हल के पौधे में करें ये 2 रूपए की चीज का स्प्रे, पौधे में चिपके मिलीबग होंगे चुटकियों में गायब हर डाल पर खिलेंगे 4-5 बड़े साइज के फूल, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में कीड़ों के प्रकोप को खत्म करने के लिए ये घरेलू चीज से तैयार कीटनाशक बहुत फायदे का साबित होता है।

गुड़हल की हर डाल पर खिलेंगे 4-5 फूल

गुड़हल के पौधे में कीड़े लग जाने से पौधे में फूल खिलना बंद हो जाते है और कीड़े कलियों को खा लेते है जिससे कटे-कटे फूल खिलते है इस परेशानी को खत्म करने के लिए हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे में चिपके कीड़े मिलीबग को जड़ से खत्म कर देगी ये चीज आपको मार्केट में किराने या पूजा पाठ वाली दुकान आसानी से मिल जाएगी। इसमें मौजूद तत्व और इसकी तीव्र सुगंध कीड़ों को भगाने में लाभदायक और असरदार साबित होती है। तो आइये जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: 30-40 दिन की हो रही है धान की फसल, तो करें इन उर्वरकों का इस्तेमाल चमचमाते दानों से भर जाएगा गोदाम

गुड़हल के पौधे में डालें ये 2 रु की चीज

गुड़हल के पौधे में लगे कीड़ों को साफ करने के लिए हम आपको पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर के बारे में बता रहे है इसका उपयोग न केवल पूजा पाठ में किया जाता है बल्कि ये कीटों, चीटियों और मिलीबग जैसे कीड़ों को पौधे से दूर रखने के लिए एक अचूक कीटनाशक के रूप में उपयोगी साबित होता है। कपूर की तेज गंध चीटियों और कीड़ों को बिलकुल पसंद नहीं होती है जिससे कीड़े इसकी गंध से दूर भागते है। कपूर में मौजूद तत्व पौधे में लगे कीटों को जड़ से साफ करते है जिससे पौधा स्वस्थ सुंदर होता है आपको बता दें ये एक प्राकृतिक विकास उत्तेजक है जो पौधे की वृद्धि में भी सुधार करता है। 

ऐसे करें इस्तेमाल

गुड़हल के पौधे में कपूर का इस्तेमाल बहुत प्रभावी और शक्तिशाली साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 3 से 4 कपूर की गोलियों को पीसकर डालना है फिर इसका स्प्रे पौधे की पत्तियों फूलों में आगे पीछे अच्छे से तेज तेज स्प्रे करना है इसका स्प्रे 7 दिन के अंतराल में दोबारा दोहराना है ऐसा करने से पौधे में लगे कीड़े साफ हो जायेंगे और पौधे के आस पास भी नजर नहीं आएंगे जिससे पौधा स्वस्थ और बड़े बड़े फूल देना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़े शंखपुष्पी फूलों से बढ़ेगी बगिया की खूबसूरत, अगस्त में डालें ये सीक्रेट फॉर्मूला वाली खाद फूलों से लदी बेल से बगीचे में लग जायेंगे 4 चाँद, जाने नाम

Leave a Comment