अगर किसान चाहे तो एक हेक्टेयर जमीन से ₹1 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं, वह भी फ्री के बीज से। चलिए आपको बताते हैं यह कैसे संभव होगा।
तोरिया की खेती में कमाई
तोरिया की खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक हेक्टेयर जमीन से लाखों का मुनाफा संभव है। अगर तोरिया की फसल अच्छे से तैयार हो जाए, तो प्रति हेक्टेयर 80 से 20 क्विंटल तक उत्पादन और कीमत अगर ₹7000 क्विंटल मिल जाती है तो ऐसे में ₹1,00,000 तक की कमाई हो सकती है। तोरिया की फसल आमतौर पर 80 से 110 दिन में तैयार होती है, जबकि कुछ वैरायटी सिर्फ 75 से 80 दिन में भी पक जाती हैं।
तोरिया का बीज फ्री में मिल रहा है
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को तोरिया का बीज मुफ्त में उपलब्ध करा रही है ताकि उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके। किसानों को उन्नत किस्म का बीज दिया जा रहा है जिससे बेहतर उत्पादन मिलेगा।
मऊ जिले के कृषि विभाग के अनुसार, किसानों को 2 किलो बीज निशुल्क दिया जाएगा। यह बीज पीओएस मशीन के जरिए बांटा जाएगा और किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडार से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए किसानों को मिनी किट मुफ्त दी जा रही है।
31 अगस्त से पहले करें आवेदन
अगर किसान तोरिया का बीज मुफ्त में ले लेते हैं तो उनका बीज पर होने वाला खर्च बच जाएगा और आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 अगस्त से पहले agridarshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर किसान पहले से कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो योजना का लाभ उठाना आसान हो जाएगा। बता दें कि 15 अगस्त 2025 से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए।
तोरिया की खेती किसान भाई सितंबर के अंतिम सप्ताह तक कर सकते है। इस लिए अच्छा समय बीज लेकर बुवाई कर सकते है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











