3 महीने के अंदर किसानों की तिजोरी पैसों से लबालब भर जाएगी, ये खेती किसानों के जीवन में घोल देगी मिठास बारिश में पानी की तरह बरसेगा मुनाफा

On: Saturday, August 23, 2025 1:58 PM
3 महीने के अंदर किसानों की तिजोरी पैसों से लबालब भर जाएगी, ये खेती किसानों के जीवन में घोल देगी मिठास बारिश में पानी की तरह बरसेगा मुनाफा

ये कड़वी सब्जी न केवल सेहत के लिए फायदेमंद होती है बल्कि किसानों की आय का एक अच्छा स्रोत होती है तो आइये इसकी खेती के बारे में जानते है।

ये खेती किसानों के जीवन में घोल रही मिठास

करेले की खेती फायदे का सौदा मानी जाती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर रहती है क्योकि लोग इसका सेवन करना काफी पसंद करते है करेले के सेवन से सेहत अच्छी रहती है। करेले की खेती के लिए ये किस्म का चयन करना किसानों के लिए लाभदायक होता है क्योकि इस किस्म का करेला उच्च गुणवत्ता वाला, रोगों और वायरस के प्रति प्रतिरोधक वाला होता है। ये न केवल खेती के लिए उपयुक्त होता बल्कि इसे टेरेस, बालकनी और किचन गार्डन में भी उगाना बहुत आसान होता है। हम आपको करेले की नुन्हेम्स अमनश्री F1 किस्म के बारे में बता रहे है ये करेले की एक हाइब्रिड किस्म है जो जल्दी पकने वाली और अधिक उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े दुनिया भर में फेमस है मिर्च की ये किस्म, बारिश में करें खेती 75 दिनों में हो जाएंगे धनवान तीखेपन के लिए मार्केट में है तगड़ी मांग, जाने नाम

करेले की नुन्हेम्स अमनश्री F1 किस्म

करेले की नुन्हेम्स अमनश्री F1 किस्म की खेती के लिए कार्बनिक पदार्थों से भरपूर, अच्छी जल निकास वाली और रेतीली दोमट मिट्टी आदर्श होती है इसकी खेती मचान विधि से करना अच्छा माना जाता है इस विधि से करने से कीट रोग लगने का खरता कम होता है और फलों की गुणवत्ता में सुधार होता है बुआई के लिए प्रति एकड़ करीब 600-700 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है। करेले की बेल चढ़ाने के लिए खेत में बांस, लोहे के तार, या प्लास्टिक की रस्सियों का जाल बनाएं।बनाकर बेल को मचान पर चढ़ाना चाहिए। इसकी खेती में कम्पोस्ट गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए बुआई के बाद करेले की नुन्हेम्स अमनश्री F1 किस्म की फसल करीब तीन महीने के अंदर तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

बंपर उत्पादन क्षमता

करेले की नुन्हेम्स अमनश्री F1 किस्म की खेती से किसानों को बहुत अच्छा उत्पादन और मुनाफा देखने को मिलेगा। इस किस्म के फल उत्कृष्ट और चमकदार होते है। एक एकड़ में करेले की नुन्हेम्स अमनश्री F1 किस्म की खेती करने से अप्रॉक्स 80-120 क्विंटल तक होती है एक एकड़ में इसकी खेती 1,20,000 से 1,50,000 रूपए से ज्यादा की कमाई की जा सकती है। करेले की खेती करने वाले किसानों के बीच करेले की नुन्हेम्स अमनश्री F1 किस्म काफी लोकप्रिय होती है।

यह भी पढ़े नींबू की ये किस्म लगाकर कमाएं खूब सारा पैसा, पत्तियों से ज्यादा पौधे में लगते है फल खेती से होगी नोटों की बरसात

Leave a Comment