Agriculture tips: बाढ़-बारिश और फंगस से भी लड़कर लहलहाती रहेगी धान की फसल, बस पानी के साथ डाल दें 2 KG ये चीज मुरझाई फसल भी लहलहा उठेगी, जाने नाम

On: Saturday, August 23, 2025 9:00 PM
Agriculture tips: बाढ़-बारिश और फंगस से भी लड़कर लहलहाती रहेगी धान की फसल, बस पानी के साथ डाल दें 2 KG ये चीज मुरझाई फसल भी लहलहा उठेगी, जाने नाम

ये चीज धान की फसल को बाढ़-बारिश और फंगस जैसी कई कठिन परिस्थितियों से डटकर सामना कराने के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है ये पौधों में पोषक तत्व की कमी को पूरा करके फसल को हरा भरा रखती है।

बाढ़-बारिश-फंगस से लड़कर लहलहाएगी धान की फसल

धान की फसल को हरा भरा रखने के लिए पोषक तत्व की जरूरत होती है और कुछ क्षेत्रों में भीषण बाढ़ के पानी से धान की फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुँचता है जिससे किसानों का बहुत भारी नुकसान होता है बाढ़ के पानी साथ मिट्टी से पोषक तत्व भी बह जाते है पोषक तत्व की पूर्ति करने के लिए फसल को तत्काल संतुलित मात्रा में उर्वरक देना आवश्यक होता है। खेत से बाढ़ का पानी निकलने के बाद पौधों में फंगस का खतरा भी बढ़ने लगता है और पौधों की जड़े गलने लगती है इन सभी समस्या को खत्म करने के लिए हम कुछ ऐसे उर्वरक और फफूंदनाशक के बारे में बता रहे है जो धान की फसल को हरा भरा रखते है।

यह भी पढ़े बरसात में गन्ने की फसल में फंगस का खेल खत्म करने के लिए करें इस चीज का छिड़काव, लहलहा उठेगी गन्ने की फसल 100 % होगा नियंत्रण, जाने कैसे

पानी के साथ डालें 2 KG ये चीज

धान के खेतों से बाढ़ का पानी निकलने के बाद फसल को सही पोषण देने के लिए हम आपको एनपीके 19:19:19 उर्वरक और फंगस से बचाव के लिए कार्बेंडाजिम और मैंकोजेब डब्ल्यूपी के बारे में बता रहे है। ये फसल को पोषण देने और फंगस से सुरक्षित रखने के लिए बहुत लाभदायक होते है एनपीके 19:19:19 में समान मात्रा में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम का उत्कृष्ट स्रोत मौजूद होता है जो धान की फसल को भरपूर पोषण देता है साथ ही जड़ के विकास, फुटाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। कार्बेंडाजिम मुख्य रूप से धान की फसल में ब्लास्ट, तना सड़न और फफूंद रोगों को नियंत्रित करता है जिससे फसल रोगों से सुरक्षित और स्वस्थ रहती है। मैंकोजेब डब्ल्यूपी एक कवकनाशी है जो रोग और फंगस को फैलने से रोकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

धान के खेतों से बाढ़ का पानी निकलने के बाद फसल को दोबारा सही पोषण देने के लिए और फंगस से बचाव के लिए एनपीके 19:19:19 उर्वरक और कार्बेंडाजिम और मैंकोजेब डब्ल्यूपी का उपयोग बहुत अच्छा माना जाता है इनका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 250 लीटर पानी में 2 किलोग्राम एनपीके 19:19:19 उर्वरक को डालकर फसल में छिड़काव करना है फंगस लगने पर कार्बेंडाजिम और मैंकोजेब डब्ल्यूपी की 2 ग्राम मात्रा लेकर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना है। ऐसा करने से फंगस से बचाव होगा और फसल को भरपूर पोषण मिलेगा। छिड़काव करने से पत्तियां हरी भरी होगी और धान के पौधों पर जमी हुई मिट्टी भी साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़े Agriculture tips: 30-40 दिन की हो रही है धान की फसल, तो करें इन उर्वरकों का इस्तेमाल चमचमाते दानों से भर जाएगा गोदाम

Leave a Comment