लौकी की बेल हजारों लौकियों से लद जायेगी, डालें ये सफेद चीज, मुफ्त में मिलेगी ताजा सब्जी, पड़ोसियों को तक बांटना पड़ेगा

लौकी की बेल हजारों लौकियों से लद जायेगी, डालें ये सफेद चीज, मुफ्त में मिलेगी ताजा सब्जी, पड़ोसियों को तक बांटना पड़ेगा। चलिए जानें लौकी कैसे लगाएं, और ज्यादा लौकी कैसे लें।

लौकी की सब्जी

लौकी सेहत के लिए फायदेमंद एक हरी सब्जी है। इसका सेवन करने से कई सारे फायदे होते हैं। लेकिन बाजार में केमिकल वाली लौकी भी मिलती है, तो अगर आप चाहे तो अपने घर में लौकी की सब्जी उगा सकते हैं। अगर जमीन नहीं है तो आप किसी भी प्लास्टिक के डब्बे में लौकी लगा सकते हैं। जिसके लिए आज हम यहां पर जानेंगे की लौकी का पौधा कैसे लगाए और लौकी के पौधे से ज्यादा से ज्यादा लौकी लेने के लिए घर में रखी ऐसी कौन-सी फ्री की जैविक खाद डालें।

लौकी कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए लौकी का पौधा लगाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी।

  • लौकी का पौधा अगर आप लगाने जा रहे हैं तो बाजार से लौकी की पौधे लाकर लगा सकते है। लेकिन अगर बीज से उगा रहे हैं तो पहले बीज से पौधे तैयार करें, उसके बाद लौकी का पौधा लगायें।
  • पौधा लगाने के लिए आप 18 इंच के करीब का गमला ले सकते हैं। जिसमें तीन से चार पौधे लगा सकते हैं।
  • मिट्टी की बात करें तो करीब 60%वर्मी कम्पोस्ट और 30%कोकोपीट के साथ समान्य मिट्टी और नीम की खली ले सकते है।
  • लौकी का पौधा बीज से लगाने के लिए सही समय की बात करें तो जुलाई का महीना चल रहा है, तो अभी आप लगा सकते हैं।
  • पौधे तैयार होने के बाद आपको लौकी की बेल को सपोर्ट देने के लिए लकड़ी का टांट बना देना चाहिए।
  • लौकी के पौधे को लगाने के करीब 10-15 दिन बाद जैविक खाद देंगे। जिसके बारें में आगे जानकारी लेंगे।
  • लौकी का पौधा उस जगह पर लगाइए जहां बढ़िया धूप आती हो। क्योंकि इसे ज्यादा धूप की आवश्यकता होती है।
  • लौकी के पौधे को घना करने के लिए आपको जब एक बेल में 5 से 7 पत्तियां नजर आने लगे तो बेल के सबसे ऊपर के एरिया को पिंच करके तोड़ देना है। यानी कि अपने हाथों से टॉप का एरिया कट कर देना है। इससे क्या होगा कि वहां से और भी नई शाखाएं आएँगी। ऐसा आप फूल आने के बाद भी एक बार कर सकते हैं।
  • अगर आपके बगिया में मधुमक्खी वगैरह जैसे पोलिनेटर नहीं आते हैं तो आप हाथ पोलिनेशन कर सकते हैं। मतलब की आपको लौकी की बेल से मेल और फीमेल फूलों की पहचान करके उनके पीले भाग को एक दूसरे से छुआना होगा।
लौकी की बेल हजारों लौकियों से लद जायेगी, डालें ये सफेद चीज, मुफ्त में मिलेगी ताजा सब्जी, पड़ोसियों को तक बांटना पड़ेगा

यह भी पढ़े- मोगरा का पौधा हजारों फूलों से भरेगा, फेंके जाने वाली ये FREE की चीज मिट्टी में डालें, मोहल्ला खुशबू से भरेगा

ज्यादा लौकी कैसे लें

लौकी के पौधे से ज्यादा से ज्यादा फूल लेने के लिए आपको खाद डालनी पड़ेगी। जिसमें नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटेशियम भर-भर के हो। इससे लौकी की बेल में ज्यादा से ज्यादा लौकियाँ आएंगी। इसके लिए आप छाछ/मठ्ठा/बटरमिल्क डाल सकते हैं। इससे क्या होगा कि पौधे को बढ़िया मात्रा में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम मिलेगा। इसकी मात्रा की बात करें तो अगर 18 इंच का गमला ले रहे हैं तो 2 लीटर पानी में 250 एमएल छांछ मिलाकर डालें। यह प्रक्रिया आप 10, 15 या 20 दिन के अंतराल में दोहरा सकते हैं। इससे आपको बढ़िया रिजल्ट मिलेंगे। इस तरह यहां पर आपको एक्सपर्ट के अनुसार लौकी के पौधे के बारे में जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े- अंधाधुंध फूल देगा पौधा, माली ने बताया पौधा लगाते समय मिट्टी कैसे तैयार करें, कीटों के लिए क्या करें और पानी कब दें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद