सोमवार को मंडी में भारी मात्रा में गेहूं और सोयाबीन की आवक रही, भाव में कोई हलचल नहीं, यहाँ जानिए 25 अगस्त का रतलाम मंडी भाव

On: Monday, August 25, 2025 6:14 PM

रतलाम मंडी में 25 अगस्त 2025, सोमवार को कुल 11,139 क्विंटल माल की आवक हुई। जिसमें गेहूं लोकवन 3,575 क्विंटल और सोयाबीन पिला 3,847 क्विंटल की आवक सबसे ज्यादा रही। नीचे आज के सब्जी फसलों के मंडी भाव दिए हैं, चलिए देखते हैं। और मंडी भाव के नीचे पिछले हफ्ते की तुलना इस हफ्ते के मंडी भाव से की गई है, ज़रा उस पर भी एक नज़र ज़रूर डालें।

25 अगस्त का रतलाम मंडी भाव

  • गेहूं लोकवन का न्यूनतम भाव 2630 रु उच्चतम भाव 2985 रु और मॉडल भाव 2690 रु रहा।
  • चना काबूली/डालर का न्यूनतम भाव 8400 रु उच्चतम भाव 9751 रु और मॉडल भाव 8930 रु रहा।
  • सोयाबीन पिला का न्यूनतम भाव 3131 रु उच्चतम भाव 4770 रु और मॉडल भाव 4271 रु रहा।
  • बटला/मटर का न्यूनतम भाव 3150 रु उच्चतम भाव 7100 रु और मॉडल भाव 4800 रु रहा।
  • लहसुन का न्यूनतम भाव 1830 रु उच्चतम भाव 9301 रु और मॉडल भाव 4700 रु रहा।
  • प्याज का न्यूनतम भाव 350 रु उच्चतम भाव 1650 रु और मॉडल भाव 1150 रु रहा।

पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते मंडी भाव में मिलाजुलाअसर देखने को मिला। गेहूं लोकवन में 26 रु की कमी आई और इसका उच्चतम भाव 2985 रु रहा। चना काबूली/डालर में भी 320 रु की गिरावट हुई और यह 9751 रु तक पहुंचा गया। सोयाबीन पीला मामूली गिरावट के साथ 30 रु कम होकर 4770 रु हो गया। वहीं बटला/मटर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली और यह 1600 रु बढ़कर 7100 रु पर पहुंच गया। लहसुन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव 1477 रु घटकर 9301 रु रह हो गया । प्याज में हल्की बढ़त देखने को मिली और यह 49 रु बढ़कर 1650 रु पर रहा।

ये भी पढ़ें –तुअर बिका जबलपुर मंडी में 6375 रूपए क्विंटल, आज भाव में आया फिर एक बार बदलाव

Leave a Comment