ये औषधीय लकड़ी लौकी के पौधे के लिए की हजारों परेशानियों का एक इलाज है इसके गुण पौधे को स्वस्थ और फलों फूलों से भरा बनाते है।
लौकी में कीड़े लगने-जड़ गलने की परेशानी होगी खत्म
किचन गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपनी छोटी सी बगिया में विभिन्न प्रकार की सब्जियां लगाना बेहद पसंद करते है अधिकतर लोग अपनी बगिया में लौकी के पौधे जरूर लगाते है लेकिन पौधे में हमेशा कीड़े लगने और जड़ गलने की समस्या देखने को मिलती है जिससे पौधे मर जाते है। इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधीय चीज के बारे में बता रहे है जो न केवल इंसानों के लिए फायदेमंद होती है बल्कि पौधों की अनेकों परेशानियों का भी हल होती है। ये चीज आपको आपके घर के आस पास ही आसानी से मिल जाएगी।

लौकी के पौधे में करें ये छिड़काव
लौकी के पौधे में छिड़काव करने के लिए हम आपको नीम की छाल से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये लौकी के पौधों के लिए एक प्रभावी कीटनाशक और उर्वरक के रूप में काम करता है और पौधे की जड़ों को गलने से बचाता है। नीम की छाल में जीवाणुरोधी और फफूंद-रोधी गुण होते है जो पौधे के स्वास्थ्य को अच्छा रखकर हानिकारक कीट जैसे की एफिड्स, स्केल कीटों, और सफेद मक्खियों से कोसों दूर रखते है। जिससे फलों की गुणवत्ता में भी सुधार होता है और उपज अच्छी प्राप्त होती है। लौकी के पौधे में नीम की छाल से लिक्विड खाद का इस्तेमाल करना बहुत लाभदायक साबित होता है।
इस प्रकार करें इस्तेमाल
लौकी के पौधे में नीम की छाल से बने फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीम के पेड़ से 50 ग्राम नीम की छाल को निकालना है फिर उन्हें मिक्सर में डालकर दर-दरा पाउडर बना लेना है पाउडर को पानी में डालकर 5 से 7 मिनट के लिए उबालना है और फिर इस फर्टिलाइजर को ठंडा करके ठंडे पानी में छानकर पौधों में एक लीटर फर्टिलाइजर को पौधे में महीने में एकबार डालना है ऐसा करने से पौधे को पोषण मिलेगा और पौधे में कीट फंगस रोग बिलकुल भी नहीं लगेंगे और जड़ लगने की समस्या भी नहीं होगी।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद
Please home garden hetu flower 🌹 and all vegetables kr plant germination krne vimariyo se vchane ke liye please information Dene ka ksht kre.