रॉकेट की तरह बढ़ेगा चीकू का पौधा, एक स्पून डालें ये शानदार चीज फलों और फूलों से लद जायेगा पौधा घर में ही होगी चीकू की खेती

On: Friday, August 22, 2025 4:39 PM
रॉकेट की तरह बढ़ेगा चीकू का पौधा, एक स्पून डालें ये शानदार चीज फलों और फूलों से लद जायेगा पौधा घर में ही होगी चीकू की खेती

चीकू के पौधे में फलों की पैदावार के लिए पौधे को खास देखभाल और खास तरह की खाद की आवश्यकता होती है।

रॉकेट की तरह बढ़ेगा चीकू का पौधा

अक्सर लोग चीकू का पौधा गमले या किसी कंटेनर में लगाते है चीकू के पौधे को अच्छी पोषक तत्व से भरपूर मिट्टी में लगाना चाहिए मिट्टी को तैयार करने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट, नीम खली, और फंगीसाइड को डालकर तैयार करना चाहिए इस मिट्टी से पौधे को करीब 6 महीने तक भरपूर पोषण प्राप्त होता है। चीकू के पौधे में अच्छी खाद देना चाहिए जिससे पौधे में फल फूल आना शुरू हो जाते है। खाद तैयार करने के लिए एक लीटर पानी में एक गोबर के कंडे , एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट और इसे और अच्छा बनाने के लिए इसमें एक चम्मच सीवीड खाद और एक स्पून चाय पत्ती को भी डालना है और 10 दिन के लिए भिगोकर रखना है। 10 दिन बाद ऐसे छानकर इसमें 5 लीटर पानी और एक ग्राम एप्सम सॉल्ट को मिलाकर चीकू के पौधे में डालना है इसके 2 घंटे बाद पौधे में ऊपर से 1 मुट्ठी मिट्टी को डाल देना है।

यह भी पढ़े नींबू की ये किस्म लगाकर कमाएं खूब सारा पैसा, पत्तियों से ज्यादा पौधे में लगते है फल खेती से होगी नोटों की बरसात

चीकू के पौधे में 1 स्पून डालें ये शानदार चीज

चीकू के पौधे में सबसे महत्वपूर्ण चीज डालने के लिए हम आपको रॉक फॉस्फेट के बारे में बता रहे है ये एक बहुत पावरफुल खाद है रॉक फॉस्फेट में उच्च मात्रा में फॉस्फोरस होता है जो पौधे में धीरे-धीरे फॉस्फोरस की मात्रा को बढ़ाता है। जिससे पौधे में फल फूल खूब आते है जड़े मजबूत और विकसित होती है साथ ही पौधे में बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। रॉक फॉस्फेट में कैल्शियम भी होता है जो पौधे को मजबूती प्रदान करता है। चीकू के पौधे में रॉक फॉस्फेट का उपयोग जरूर करना चाहिए।

ऐसे करें उपयोग

चीकू के पौधे में रॉक फॉस्फेट का उपयोग करने के लिए पौधे में लिक्विड खाद के ऊपर से मिट्टी डालने के बाद मिट्टी में एक स्पून रॉक फॉस्फेट को डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा और पौधे में फल अधिक संख्या में बड़े साइज के और मीठे लगेंगे। इसका उपयोग 2 महीने में एकबार ही करना है।

यह भी पढ़े बंपर मुनाफे की फसल है लौकी की ये नस्ल, 42 दिनों में खेती से आने लगेगी मोटी कमाई मुनाफा देख बार-बार करने का मन होगा खेती, जाने खासियत

Leave a Comment