MP के किसानों के लिए बनी है कमाल की वेबसाइट, इसमें तुरंत करें पंजीयन, घर बैठे मिलेगा सब्सिडी का लाभ, किसान अपना हक़ ना छोड़े

On: Friday, August 22, 2025 11:23 AM
MP के किसानों के लिए सरकारी वेबसाइट

MP के किसानों को इस वेबसाइट के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए। इसमें सभी सरकारी योजनाओं का फायदा किसानों को घर बैठे मिलता है।

MP के किसानों के लिए सरकारी वेबसाइट

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी योजनाओं का फायदा दिया जाता है, जिससे खेती में खर्च कम हो तथा किसान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सकें। खेती के नवाचारों को अपनाकर किसान आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं।

यहां हम मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम (MPFSTS) वेबसाइट के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें किसानों को सब्सिडी का लाभ मिलता है। इस वेबसाइट की खासियत यह है कि यह पूरी तरह पारदर्शी है। उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का फायदा किसान इस वेबसाइट के जरिए घर बैठे उठा सकते हैं।

किसान भाइयों को बता दें कि इस वेबसाइट को चलाना, इसमें पंजीयन करना और आवेदन करने के बाद यह जानना कि पैसा कब आएगा, इसकी पूरी जानकारी बहुत आसानी से मिलती है।

इस वेबसाइट पर उपलब्ध सरकारी योजनाएं

  • बागवानी यंत्रीकरण
  • प्याज क्षेत्र विस्तार (रबी/खरीफ) – MIDH
  • मसाला क्षेत्र विस्तार (MIDH)
  • सब्जी क्षेत्र विस्तार (संकर/हाइब्रिड) – MIDH
  • पुष्प क्षेत्र विस्तार (MIDH)
  • पुराने बगीचों का जीर्णोद्धार (MIDH)
  • संरक्षित खेती (MIDH)
  • जैविक खेती (MIDH)
  • फसलोपरांत प्रबंधन (MIDH)
  • फल क्षेत्र विस्तार (MIDH)

MPFSTS वेबसाइट पर कई तरह की सरकारी योजनाएं चल रही हैं। इनमें से कुछ का विवरण ऊपर सूचीबद्ध है।

MPFSTS वेबसाइट पर कैसे करें पंजीयन?

  • किसान भाई इस https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/HomeIndex/NewIndex वेबसाइट पर आसानी से पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए पहले बस एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • ध्यान दें कि एक मोबाइल नंबर से केवल एक किसान का ही पंजीयन हो सकता है।
  • तब सबसे पहले नवीन पंजीयन में जाएँ।
  • यूनिक मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर उसमें एक ओटीपी जाएगी, जिसे आपको वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी। किसान को अपना फोटो, आधार कार्ड, जमीन के कागज और पासबुक की फोटो कॉपी अपलोड करनी होती है। ये सारे दस्तावेज आप घर पर स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं।
  • एक बार पंजीयन हो जाने के बाद किसान आगे कभी भी किसी भी सरकारी योजना का फायदा लेना चाहें तो एक क्लिक में आवेदन कर सकते हैं। बार-बार जानकारी भरने की जरूरत नहीं पड़ती।

यह भी पढ़े- MP के किसान को मिला 10 हजार रु का पुरस्कार, जानिए किस काम के लिए मिला यह कृषक फेलो सम्मान 2025

आवेदन के बाद कैसे जानें कब मिलेगा पैसा?

किसान भाई, अगर आप किसी भी सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आप यह जान सकते हैं कि पैसा कब मिलेगा। इसके लिए आप आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। इसमें बताया जाता है कि कार्य कहां तक पहुंचा है। आवेदन की प्रक्रिया कई चरणों में होती है जैसे–

  • पंजीयन करना
  • आवेदन करना
  • अनुमोदन होना
  • कार्य आदेश जारी होना
  • भौतिक सत्यापन
  • बिल जमा करना
  • बिल की जांच के बाद लाभ का वितरण होना।

MPFSTS वेबसाइट में क्या-क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार की इस वेबसाइट पर किसानों को सब्सिडी का लाभ आसानी से मिल सकता है। इसमें किसान कई तरह की जानकारी देख सकते हैं, जैसे कि–

  • आवेदन की स्थिति
  • किन किसानों को योजना का लाभ मिला है, उनकी नाम की सूची
  • सफल किसानों की कहानियां
  • इन कहानियों को पढ़कर किसान खेती में बदलाव कर सकते हैं और खुद भी उनकी तरह ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
  • इसलिए यह स्कीम किसानों के लिए बेहद लाभकारी है। इसके बारे में मध्य प्रदेश के हर किसान को पता होना चाहिए।

यह भी पढ़े- धान के किसानों के लिए मास्टर स्ट्रोक है यह मशीन, खरपतवार मिनटों में करेगी साफ, मजदूर का खर्चा बचेगा, पैदावार होगी बंपर

Leave a Comment