नींबू की खेती कई सालों तक मुनाफा कराने वाली होती है इसकी खेती में जंगली जानवरों का खतरा भी नहीं होता है तो आइये जानते है नींबू की खेती के लिए कौन सी किस्म उपयुक्त है।
नींबू की ये किस्म लगाएं
नींबू की खेती किसानों के लिए उच्च स्तर की कमाई कराने वाली होती है इसकी मांग बाजार में साल के 12 महीने बहुत होती है क्योकि इसका उपयोग अचार बनाने, कई व्यंजनों और कई प्रोडक्ट को बनाने में बहुत होता है इसलिए इसकी खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाली किस्म का चयन करना चाहिए। इसकी खेती में दूसरी फसलों की अपेक्षा कम लागत मेहनत लगती है और जानवरों का आतंक भी नहीं होता है इसलिए इसकी खेती में पौधों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता भी नहीं होती है हम आपको नींबू की PKM-1 किस्म की खेती के बारे में बता रहे है ये एसिड लाइम या कागजी नींबू की एक उन्नत और उच्च पैदावार देने वाली किस्म है।

नींबू की PKM-1 किस्म
नींबू की PKM-1 किस्म व्यावसायिक खेती के साथ-साथ किचन गार्डनिंग के लिए भी उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए पौधों को पहले नर्सरी में बीज और कलम के जरिये तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपा जाता है। इसके पौधों को अच्छी जल धारण क्षमता वाली हल्की मिट्टी में लगाना चाहिए। रोपाई के लिए सबसे सही समय अगस्त का महीना होता है इसकी खेती उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में की जा सकती है इसके पौधों को पोषक तत्व से भरपूर खाद देना जरुरी होता है। रोपाई के बाद नींबू की PKM-1 किस्म के पेड़ आम तौर पर 3 साल में फल देना शुरू कर देते है।
उच्च उत्पादन क्षमता
नींबू की PKM-1 किस्म एक उच्च उपज देने वाली किस्म है एक हेक्टेयर में नींबू की PKM-1 किस्म की खेती करने से लगभग 11.72 टन तक उत्पादन हो सकता है ये उपज अन्य किस्मों की तुलना में अच्छी है जिसमें बेहतर फल गुणवत्ता भी शामिल है। पेड़ की उम्र के साथ धीरे-धीरे उत्पादन भी बढ़ता जाता है। नींबू की PKM-1 के प्रति पेड़ की उपज 41.60 किग्रा तक होती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए का शामदार मुनाफा कमा सकते है।