जेड प्लांट को बारिश के मौसम में ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए इन दिनों ज्यादा पानी देने की वजह से पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती है। और पत्तियों में पानी भर जाता है।
अगस्त में करें जेड प्लांट की ऐसी देखभाल
जेड प्लांट एक खूबसूरत छोटी पत्तियों वाला इनडोर आउटडोर प्लांट है इसके पौधे को थोड़ी खास देखभाल की जरूरत होती है जेड प्लांट में ज्यादा पानी देने के कारण पौधा गलने लगता है और मर जाता है इसलिए पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने जितना पानी देना चाहिए। मिट्टी में जल भराव नहीं होना चाहिए। बरसात के सीजन में जेड प्लांट की छटाई भी कर सकते है और जो कटिंग निकलती है उनसे नए पौधे तैयार कर सकते है। बरसात में जेड प्लांट को फंगल इन्फेक्शन से बचाने के लिए हम आपको बहुत अच्छी चीज के बारे में बता रहे है ये चीज खाद की दुकान में आसानी से मिल जाएगी।

जेड प्लांट में डालें ये चीज
अगस्त के महीने में जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको फंगीसाइड के बारे में बता रहे है आप किसी भी कंपनी के फंगीसाइड का इस्तेमाल जेड प्लांट में कर सकते है। फंगीसाइड फंगल इन्फेक्शन को रोकने और जड़ से खत्म करने में सहायक होता है फंगल इन्फेक्शन से जेड प्लांट की पत्तियों और तनों पर धब्बे या सड़न हो सकती है इसलिए बरसात में जेड प्लांट में फंगीसाइड डालना चाहिए। इसके अलावा आप हल्दी पाउडर को भी पौधे की मिट्टी में छिड़क सकते है क्योकि हल्दी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टेरियल गुण होते है। जो पौधे को कीटो और बीमारियों से बचाव करते है।
ऐसे करें इस्तेमाल
जेड प्लांट में फंगीसाइड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले दस्ताने और मास्क पहने उसके बाद एक स्पून फंगीसाइड को पानी में घोलकर या सीधे पौधे में छिड़क कर इस्तेमाल कर सकते है। पानी में घोलकर इस्तेमाल करने से पहले जान लें की बारिश का पानी पौधे में न पड़े। फंगीसाइड को पत्तियों और तनों पर समान रूप से छिड़कें ये सुनिश्चित करते हुए की ये सभी प्रभावित क्षेत्रों को कवर करे। ऐसा करने से पौधा स्वस्थ और रोग मुक्त रहता है इसके अलावा एक लीटर पानी में एक स्पून एप्सम सॉल्ट को घोलकर पौधे में स्प्रे करना है जिससे पौधे में पोषण की कमी न हो सके।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













