करेले की बेल को फलों से लादने के लिए घरेलू नुस्खे से बनी ये खाद पौधे के लिए बहुत आदर्श होती है। इसमें मौजूद तत्व पौधे को कई लाभ पहुचातें है तो आइये इसके बारे में समझते है।
करेले की बेल में लगेंगे लंबे-लंबे करेले
करेले की बेल में अक्सर फूल तो आते है लेकिन फल नहीं बनते है क्योकि फूल झड़ जाते है और जो फूल से फल बनते है वह छोटे साइज में ही पक के लाल हो जाते है। जिससे करेलों का उत्पादन अच्छा नहीं होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बनी खाद के बारे में बता रहे है जो करेले के पौधे के लिए बहुत लाभदायक होती है ये खाद न केवल फूलों को फलों में कन्वर्ड करती है बल्कि फलों के साइज को भी बढ़ाती है। साथ ही प्राकतिक रूप से पॉलिनेशन कराने में भी उपयोगी होती है क्योकि इसकी मीठी महक मधुमक्खियों जैसे कीटों को आकर्षित करती है जिससे ये प्राकृतिक रूप से परागण करते है।

करेले के पौधे में डालें ये घरेलू खाद
हम आपको करेले के पौधे में डालने के लिए गुड़ और दालचीनी से बनी खाद के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक ऑर्गेनिक कीटनाशक और उर्वरक के रूप में काम करती है। गुड़ में मौजूद आयरन और पोटैशियम करेले की ग्रोथ को बढ़ाते है गुड़ मिट्टी में लाभकारी बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाने में मदद करता है जो पौधे के लिए लाभदायक होते है। गुड़ पौधे के लिए एक प्राकृतिक विकास प्रवर्तक के रूप में कार्य कर सकता है जिससे करेले की वृद्धि में सुधार होता है। गुड़ की मिठास तितलियों और मधुमक्खियों को अपनी ओर मोहित करती है जिससे पॉलिनेशन आसानी से होता है दालचीनी कीटों और चीटियों को पौधे से दूर रखती है। दालचीनी एक प्राकृतिक फंगीसाइड (कवकनाशी) है। जो करेले के पौधे को फंगल संक्रमण से दूर रखती है दालचीनी पौधे के लिए एक प्राकृतिक रूटिंग हार्मोन के रूप में भी काम करती है।
ऐसे करें उपयोग
करेले के पौधे में गुड़ और दालचीनी से बनी खाद का इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच गुड़ और एक चम्मच दालचीनी पाउडर को डालकर अच्छे से घोलना है । इसके बाद इसे एक स्प्रे पंप या बॉटल में भरकर करेले की बेल में अच्छी तरह से स्प्रे करना है इसका स्प्रे सुबह या शाम के समय करना है दिन में नहीं करना है। ऐसा करने से करेले के पौधे की ग्रोथ बहुत तेजी से होगी और फलों का विकास और पैदावार में बंपर वृद्धि होगी। इसका उपयोग महीने में दो बार कर सकते है।
यह भी पढ़े धान की पैदावार बढ़ाने के अचूक उपाय, बस कर लें ये काम बंपर उत्पादन से भर जायेंगे गोदाम, जानिए कैसे