Gardening Tips: सूख गया है शमी का पौधा, तो बस एक बार कर लीजिये इस जादुई खाद का इस्तेमाल, 100% गारंटी के साथ सालों-साल रहेगा हरा-भरा
Gardening tips
कई लोगों को अपने गार्डन में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाने का काफी ज्यादा शौक होता है। लोग तरह-तरह के पेड़ पौधों की बागवानी करते हैं। कई बार वह सब्जियां उगाते हैं तो कई बार फल उगाते हैं। इससे इनका काफी अच्छा प्रॉफिट भी हो जाता है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको एक बहुत ही ज्यादा अनोखे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं शमी के पौधे के बारे में शमी का पौधा बहुत ही अच्छा माना जाता है और यह भगवान शिव को भी अत्यंत प्रिय है।
यदि आपके घर में शमी का पौधा लगा है तो आपको धन, संपत्ति और कार्य क्षेत्र में कभी भी असफलता प्राप्त नहीं होगी। साथ ही शमी के पौधे में अच्छा पैदावार करने के लिए और इसमें पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन उनका पौधा फिर भी मुरझा जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने गार्डन के हर पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे आप काफी अच्छा फायदा भी पा सकते हैं आईये विस्तार से जानते हैं।
स्टैप 1
दोस्तों अगर आप पौधे में सरसों की खली से बनी खाद डालते हैं तो आपके पौधे में काफी अच्छा पैदावार होता है और आपका पौधा बहुत ही अच्छा ग्रोथ करता है। आपको इससे बहुत ही फायदा होने वाला है। इसके लिए आप सरसों की खली को 1 लीटर पानी में भिगोकर रखें। उसके बाद उसे अगले दिन निकाल कर अच्छे से दरदरा कर ले। फिर मिट्टी में डालकर पानी में छोड़ दें। इस प्रक्रिया को महीने में आपको दो से तीन बार करना है। यदि आप इसे अधिक करते हैं तो इससे आपके पौधे गल जाते हैं तो आपको बहुत ही सावधानी से इस खाद का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपके पौधे कभी मुरझाएंगे नहीं और आपका पौधा हमेशा हरा-भरा बना रहेगा।
स्टैप 2
दोस्तों आप इसमें एक और खाद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे आपके पौधे रोग मुक्त रहेंगे और इनमें पोषण की कभी भी कमी नहीं होगी। हम बात कर रहे हैं zyme खाद के बारे में इसके लिए आपको मिट्टी को हल्का लूज करना होगा। आपको एक से दो चम्मच zyme खाद को मिलना होगा मिट्टी में से आपको इसमें 1 से 2 मार्क पानी डालकर छोड़ देना होगा। इस प्रक्रिया को आपको महीने में एक से दो बार करना है जिससे आपका पौधा कभी भी मुरझाएगा नहीं और इनमें पोषक तत्वों की कमी भी नहीं होगी और आपका पौधा हरा-भरा बना रहेगा।