मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर हैप्पी सीडर-सुपर सीडर-मिनी दाल मिल सब्सिडी पर लेना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कितना डीडी जमा करना है कैसे आवेदन करना है-
मध्य प्रदेश के किसानों के पास आखरी मौका
खेती किसानी में कई तरह के कृषि यंत्र इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कि हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर। वही मिनी दाल मिल भी किसानों या उन लोगों के लिए है जो खेती से जुड़े हैं। अपना खुद का कारोबार करना चाहते हैं। तो मिनी दाल सब्सिडी पर ले सकते हैं। जिसमें किसानों को 30 से लेकर 50% तक सब्सिडी मिल रही है, तो चलिए आपको पूरी योजना के बारे में बताते हैं क्योंकि आवेदन 18 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं। यह आवेदन के आखिरी तिथि है 19 अगस्त को फिर लॉटरी निकलेगी।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
किसानों को हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर और मिनी दाल मिल कृषि यंत्रों पर सब्सिडी 30 से 50% तक दिया जाएगा। जिसमें लघु एवं सीमांत किसानों कृषि यंत्रों पर सब्सिडी 40% से 50% तक दी जा रही है। वहीं अन्य वर्गों के किसानों को 30% से 40% तक सब्सिडी का लाभ मिल रहा है।
डिमांड ड्राफ्ट है जरुरी
सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करते समय बैंक खाते से डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाकर संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम जमा करना होगा। क्योकि धरोहर राशि जमा किए बिना आवेदन मान्य नहीं होगा। इस लिए यह जरूरी है। जिसमें आइये जानते है कितना पैसा लगेगा-
- हैप्पी सीडर के लिए ₹4500 का डीडी
- मिनी दाल मिल के लिए ₹2000 का डीडी
- सुपर सीडर के लिए ₹4500 का डीडी
- स्मार्ट सीडर के लिए ₹4500 का डीडी बनवाना होगा।
आवेदन के लिए ये कागज़ रखे तैयार
- किसान का आधार कार्ड
- बी-1 की प्रति
- बैंक पासबुक की फोटोकापी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र आदि।
इस पोर्टल पर करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन ध्यान में रखे आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है। आवेदन जमा हो जानें के बाद लॉटरी 19 अगस्त 2025 को निकाली जाएगी। जिसमें चयनित किसानों का नाम होगा।