मिर्च के पौधे से मुरोडिया रोग बाहर निकालने का अचूक उपाय, 1-1 रूपए की ये 2 चीज पौधे में ला देगी सैकड़ों मिर्च की बहार मार्केट से मिर्च खरीदना भूल जाओगे

On: Saturday, August 16, 2025 3:55 PM
मिर्च के पौधे से मुरोडिया रोग बाहर निकालने का अचूक उपाय, 1-1 रूपए की ये 2 चीज पौधे में ला देगी सैकड़ों मिर्च की बहार मार्केट से मिर्च खरीदना भूल जाओगे

ये 2 चीज मिर्च के पौधे में लगे रोग को जड़ से खींच कर निकालने के लिए बहुत उपयोगी और शक्तिशाली साबित होती है तो आइये जानते है कौन सी चीज है।

मिर्च से मुरोडिया रोग बाहर निकालने का अचूक उपाय

अक्सर मिर्च के पौधे में मुरोडिया रोग लगने से पौधे की ग्रोथ थम जाती है फूल आना बंद हो जाते है और मिर्च का साइज भी छोटा होता है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे में बहुत प्रभावी ढंग से असरदार काम करती है। ये चीजें आपको दुकान में आसानी से एक दो रूपए में मिल जाएगी। इसके अलावा मिर्च के पौधे में महीने में एकबार गोबर की खाद नीम खली जैसी जैविक खाद जरूर देते रहना चाहिए और पौधे को सूरज की धूप में रखना चाहिए।

यह भी पढ़े करी पत्ता के पौधे में ये 10 रूपए की चीज दिखाएगी अपना कमाल, चुटकियों में छूमंतर होंगे कीड़े खुशबूदार पत्तियों से भर जाएगा पौधा

मिर्च के पौधे में डालें 1-1 रूपए की ये 2 चीज

मिर्च के पौधे में डालने के लिए हम कपूर और शैम्पू से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये मिर्च के पौधे को रोग से बचाने का एक अचूक उपाय है क्योकि कपूर एक प्राकृतिक कीटनाशक है और मिर्च के पौधों को एफिड्स, माइट्स और अन्य कीटों से बचाने में मदद करता है। कपूर में एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते है जो मिर्च के पौधों को मुरोडिया जैसी कई बीमारियों से बचाने में लाभदायक होते है। शैम्पू का उपयोग आमतौर पर कीटों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। ये विशेष रूप से पौधों पर हमला करने वाल कीड़ों को दूर करने में मदद कर सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल

मिर्च के पौधे में कपूर और शैम्पू से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा प्रभावी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए प्रति लीटर पानी में 1 कपूर की गोली को पीसकर डालना है और एक रूपए वाले शैम्पू को भी पानी में डालकर मिक्स करना है इसके बाद इसका स्प्रे मिर्च के पौधे में शाम में करना है एक से दो बार स्प्रे करने से पौधे में लगा रोग गायब हो जायेगा। जिससे मिर्च का पौधा स्वस्थ और फलों से लदा होगा।

यह भी पढ़े नींबू के पौधे में क्विंटल में लगेंगे नींबू, घर की बनी ये खाद पौधे में बढ़ा देगी पैदावार पड़ोसियों को भी बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

Leave a Comment