करी पत्ता के पौधे में ये 10 रूपए की चीज दिखाएगी अपना कमाल, चुटकियों में छूमंतर होंगे कीड़े खुशबूदार पत्तियों से भर जाएगा पौधा

On: Saturday, August 16, 2025 10:00 AM
करी पत्ता के पौधे में ये 10 रूपए की चीज दिखाएगी अपना कमाल, चुटकियों में छूमंतर होंगे कीड़े खुशबूदार पत्तियों से भर जाएगा पौधा

ये चीजों से बना कीटनाशक करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत गुणकारी होता है इसका एक स्प्रे पौधे में लगे सभी कीड़ों को एकबार में साफ कर देता है।

खुशबूदार पत्तियों से भर जाएगा करी पत्ता का पौधा

करी पत्ता के पौधे के तने और पत्तियों में काले और भूरे रंग के मिलीबग चिपके हुए होते है अगर इनकी रोकथाम के उपाय जल्द से जल्द ना करें तो ये पौधे को पूरी तरह से खराब कर देते है इसलिए आज हम आपको घर में तैयार होने वाले एक ऐसे ऑर्गेनिक कीटनाशक के बारे में बता रहे है जो कीड़ों का जड़ से खात्मा कर देता है। ये कीटनाशक 100 % पौधे में काम करता है क्योकि इसमें ऐसे तत्व होते है जो कीटों को मार देते है। इस कीटनाशक को घर में रखी कुछ चीजों से ही बनाया जा सकता है। तो आइये जानते है कौन कौन सी चीजों से बनाना है।

यह भी पढ़े हरी पत्तियों से भर जाएगा तुलसी का पूरा गमला, पौधे में ये शुद्ध चीज एकबार डालें और पाएं बरगद जैसी खूब घनी तुलसी, जानिए नाम

करी पत्ता के पौधे में डालें ये 10 रु की चीज

करी पत्ता के पौधे के लिए कीटनाशक तैयार करने के लिए हम आपको ENO, सरसों के तेल और डेटॉल से बने ऑर्गेनिक उत्कृष्ट कीटनाशक के बारे में बता रहे है। ENO में मौजूद तत्व पौधे को कीटों और मिलीबग से दूर रखने के लिए बहुत फायदेमंद होते है सरसों का तेल मुख्य रूप से पौधे में लगे कीड़ों और फंगस को खत्म करने में बहुत उपयोगी साबित होता है इसकी तेज महक कीटों को पौधे के आस पास भी नहीं भटकने देती है सरसों के तेल में मौजूद कुछ यौगिक जैसे की एलिल आइसोथियोसाइनेट में कीटनाशक गुण होते है। डेटॉल भी बहुत प्रभावी रूप से कीड़ों को खत्म करने में असरदार होता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

पौधे में लगे कीड़ों को खत्म करने के लिए ENO, सरसों के तेल और डेटॉल से बने ऑर्गेनिक उत्कृष्ट कीटनाशक का इस्तेमाल बहुत लाभदायक और प्रभावी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में एक स्पून ENO पाउडर, एक स्पून, सरसों का तेल और 2 बूंद डेटॉल की डालना है। फिर इसे जल्दी से एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में जहाँ कीड़े या मिलीबग लगे है वहां तेज-तेज इसका स्प्रे करना है इसका स्प्रे शाम के समय में करना है जिससे पौधे में कीड़े मिलीबग एकदम साफ हो जायेंगे।

यह भी पढ़े तोरई की बेल में लगे फल बार-बार सड़ जाते है तो पौधे में करें ये स्प्रे, इसकी सुगंध से कोसों दूर रहेंगे खतरनाक कीट हजार से भी ज्यादा लगेगी स्वस्थ तोरई

Leave a Comment