नींबू के पौधे में क्विंटल में लगेंगे नींबू, घर की बनी ये खाद पौधे में बढ़ा देगी पैदावार पड़ोसियों को भी बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

On: Friday, August 15, 2025 10:00 AM
नींबू के पौधे में क्विंटल में लगेंगे नींबू, घर की बनी ये खाद पौधे में बढ़ा देगी पैदावार पड़ोसियों को भी बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

सालों पूराने नींबू के पौधे में फल फूल का ना आना एक बहुत बड़ी समस्या है। लेकिन इस समस्या को चुटकियों में दूर करने के लिए घर की बनी ये खाद बहुत ज्यादा रामबाण और असरदार साबित होती है।

नींबू के पौधे में क्विंटल में लगेंगे नींबू

अगर आप भी चाहते है की आपके घर के गार्डन में लगा नींबू का पौधा क्विंटल में नींबू की बंपर उपज देना शुरू कर दें तो आप भी अपने पौधे को घर की बनी ये पौष्टिक ऑर्गेनिक खाद देना शुरू कर दें इस उर्वरक में बहुत ज्यादा पोषक तत्व कूट-कूट कर भरे हुए होते है जो पौधे में फूल न आने की समस्या फल छोटे रह जाने की समस्या और फल फूल गिरने जैसी कई अनगिनत समस्याओं को चुटकियों में खत्म कर देते है। इस उर्वरक का इस्तेमाल नींबू के पौधे के लिए बहुत गुणकारी और प्रभावशाली साबित होता है।

यह भी पढ़े 1 रूपए की ये मामूली गोली सब्जियों के पौधे में डाल देगी जान, टमाटर-मिर्च-बैंगन के पौधे सैकड़ों फलों से लद जायेंगे, जानिए नाम

घर की बनी ये खाद पौधे में बढ़ा देगी पैदावार

नींबू के पौधे के लिए हम आपको अंकुरित आलू और लहसुन से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है ये एक शक्तिशाली उत्कृष्ट प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल उर्वरक है। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते है। अंकुरित आलू में पोटेशियम की बहुत उच्च मात्रा होती है जो नींबू के पौधे की ग्रोथ के लिए बेहद जरुरी है ये खाद मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों को जोड़ती है जिससे मिट्टी की जल धारण क्षमता और उर्वरता में सुधार होता है। आलू में मौजूद फास्फोरस पौधे में फूल और फल लगने में प्रोत्साहित करता है लहसुन एक जैविक कीटनाशक के रूप में उपयोगी होता है इसकी गंध कीटों को पौधे से कोसों दूर रखती है लहसुन में मौजूद यौगिकों में एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते है जो पौधे को विभिन्न रोगों से बचाने में सहायक होते है।

ऐसे करें इस्तेमाल

अंकुरित आलू और लहसुन से बनी तरल खाद को बनाने के लिए सबसे पहले एक अंकुरित आलू और एक लहसुन को लेना है फिर इन दोनों चीजों को छिलका समेत अलग-अलग पीसकर पेस्ट तैयार कर लेना है इसके बाद अंकुरित आलू के पेस्ट को 2 लीटर पानी में छानकर डालना है और उसमे ही एक चम्मच खाने वाले चूने को भी डालना है इसके बाद लहसुन के पेस्ट को भी छानकर एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर के नींबू के पौधे में स्प्रे करना है और आलू वाले फर्टिलाइजर को नींबू के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है। जिससे पौधे में गुच्छे गुच्छे में नींबू आना शुरू हो जायेंगे।

यह भी पढ़े लौकी की जड़ के पास चुपके से डाल दें ये चीजें, 3-4 दिनों के अंदर लौकी का साइज होगा बड़ा बेल में लगेगी बंपर लौकी

Leave a Comment