ये है उच्च गुणवत्ता वाला हाइब्रिड प्रोटीन मक्का, इसकी खेती से होगी मोटी कमाई समेत उत्तम पैदावार मार्केट में है खूब डिमांड, जानिए नाम

On: Thursday, August 14, 2025 12:16 PM
ये है उच्च गुणवत्ता वाला हाइब्रिड प्रोटीन मक्का, इसकी खेती से होगी मोटी कमाई समेत उत्तम पैदावार मार्केट में है खूब डिमांड, जानिए नाम

मक्का की ये हाइब्रिड वैरायटी खेती के लिए बहुत लाभदायक और अधिक पैदावार देने वाली होती है। तो आइये इसकी खेती के बारे में विस्तार से समझते है।

ये है उच्च गुणवत्ता वाला हाइब्रिड प्रोटीन मक्का

आज हम आपको मक्का की एक ऐसी उत्तम वैरायटी के बारे में बता रहे है जो मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है ये किस्म न केवल ज्यादा उपज देने के लिए जानी जाती है बल्कि ये मक्का की मुख्य बीमारियों और कीटों के प्रतिरोधी भी होती है। ये एक उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन मक्का है इसमें लाइसिन और ट्रिप्टोफैन की उच्च मात्रा होती है। जो मानव शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। हम बात कर रहे है मक्का की HQPM-29 वैरायटी की खेती की ये मक्का की  एकल संकर हाइब्रिड वैरायटी है।

यह भी पढ़े अगस्त-सितंबर में करें पैसे छापने वाली इन 2 सब्जियों की खेती, मार्केट में बिकती है खूब महंगी खेती से बना देगी मालामाल, जानिए नाम

मक्का की HQPM-29 वैरायटी

मक्का की HQPM-29 वैरायटी की खेती बहुत लाभदायक वयवसाय की तरह साबित होती है इसकी खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली दोमट मिट्टी सबसे उत्तम मानी जाती है इस मिट्टी का  pH स्तर 5.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए इसकी खेती के लिए खेत को जोतकर अच्छे से तैयार करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालना चाहिए। इसकी बुआई के लिए प्रति हेक्टेयर 8 से 10 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। बुआई के बाद मक्का की HQPM-29 वैरायटी की फसल करीब 90-115 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

अगर आप मक्का की HQPM-29 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा अच्छा उत्पादन देखने को मिलेगा। इसमें उच्च क्वालिटी होने के कारण ये किस्म खाने व फ़ीड के लिए सर्वोत्तम पाई गई है। एक हेक्टेयर में मक्का की HQPM-29 वैरायटी की खेती करने लगभग 71.6 क्विंटल का उत्पादन होता है। आप इसकी खेती से लाखों का मुनाफा कमा सकते है। मक्का की HQPM-29 वैरायटी की खेती बहुत ज्यादा मुनाफे वाली साबित होती है।

यह भी पढ़े पैसों की मशीन है आलू की ये किस्म की खेती, मार्केट में है बहुत डिमांड खेती से चमक जाएगी किस्मत छप्परफाड़ बरसेगा पैसा, जानिए खासियत

Leave a Comment