लौकी के साइज को बढ़ाने के लिए और अंदर से स्वस्थ और मुलायम लौकी पाने के लिए पौधे को पौष्टिक खाद देना और अच्छे से देखभाल करना आवश्यक होता है।
बेल में लगेगी बंपर लौकी
अधिकतर लोग चाहते है की उनके घर में लगी लौकी की बेल अधिक संख्या में लौकी की उपज देती रहे लेकिन लौकी की बेल से उपज लेने के लिए पहले उसे भी तो पोषक तत्व से भरपूर उर्वरक देना जरुरी होता है तभी बेल स्वस्थ रहती है और फलों और फूलों की पैदावार को बढ़ाती है। इसलिए लौकी के पौधे के लिए हम आपको कुछ ऐसे उर्वरक के बारे में बता रहे है जो पौधे के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी होते है ये उर्वरक आपको बाजार में आसानी से मिल जायेंगे।

लौकी की जड़ के पास डालें ये चीजें
लौकी की जड़ के पास डालने के लिए मस्टर्ड केक, DAP, और पोटाश के बारे में बता रहे है ये उर्वरक लौकी के पौधे के लिए बेहद जरुरी होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते है और फलों के साइज को बड़ा करते है मस्टर्ड केक जिसे सरसों की खली भी कहते है एक प्राकृतिक जैविक खाद है जो नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम का जबरदस्त स्रोत होती है ये लौकी की बेल की जड़ों, तनों, पत्तियों और फलों के विकास में सहायक होती है DAP एक तेजी से असर दिखाने वाली खाद है ये पौधे में फूल और फल लगने में मददगार होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे की रोगप्रति रोधक क्षमता को भी बढ़ाते है जिससे पौधे में बीमारियां और कीट जल्दी से नहीं लगते है पोटाश लौकी की गुणवत्ता और साइज को बढ़ाता है और रोगों से बचाव करता है। जिससे लौकी की पैदावार अच्छी होती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
लौकी के पौधे में मस्टर्ड केक, DAP, और पोटाश का इस्तेमाल करने के लिए पहले मिट्टी की गुड़ाई करके DAP के 3 से 4 दानों को मिट्टी में मिला देना है इसके बाद 25 ग्राम मस्टर्ड केक और 10 ग्राम पोटाश को आधे गिलास पानी में घोलकर मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे जरुरी मिनरल्स मिलेंगे जिससे बेल में जल्दी से जल्दी फल आना शुरू हो जायेंगे और फलों का साइज भी बड़ा होगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद