पौधों में कीड़े और चींटियों के आतंक से बहुत परेशान हो गए है तो पौधे में इस कीटनाशक का स्प्रे एकबार जरूर करें जिससे तुरंत फायदा नजर आएगा।
पौधों में लगे सभी कीड़े होंगे छूमंतर
अक्सर बारिश के मौसम में पेड़ पौधों में कीड़े और चींटियां बहुत देखने को मिलती है जो पौधे को काफी नुकसान पहुचातें है और अपना घर बना लेते है। जिससे पौधे की पत्तियां और फूल खराब होते है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक ऐसे कीटनाशक के बारे में बता रहे है जिसे आप घर में आसानी से मुफ्त में तैयार कर सकते है ये कीटनाशक बहुत असरदार और रामबाण होता है इसमें मौजूद तत्व पौधे में लगे कीड़ों को खत्म कर देते है तो आइये इसके बारे में और अच्छे से जानते है।

नींबू-मिर्च से भागेंगे सभी कीड़े और चीटियां
पौधों में लगे कीड़े और चीटियों को भगाने के लिए नींबू-मिर्च से बने लिक्विड कीटनाशक का स्प्रे बहुत प्रभावी साबित होता है क्योकि नींबू की खट्टी गंध और मिर्च की तीखी गंध कीटों और चीटियों को बिलकुल भी पसंद नहीं होती है ये कीटनाशक न केवल कीड़ों को पौधों से कोसों दूर रखता है बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करता है। जिससे मच्छर और मखी भी नहीं आते है। ये एक ऑर्गेनिक प्राकृतिक उपाय है जो केमिकल से मुक्त है इसलिए ये मनुष्यों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित है। इस कीटनाशक का उपयोग पौधों में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इसका उपयोग
बगीचे में लगे पौधों में नींबू-मिर्च से बने ऑर्गेनिक कीटनाशक का उपयोग करने के लिए एक नींबू और दो हरी मिर्च को लेना है और मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर पीस लेना है फिर इस लिक्विड को एक लीटर पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर कर पौधों में स्प्रे करना है इसका स्प्रे सुबह या शाम के समय करना है ऐसा करने से पौधे में लगे कीड़े और चींटियां खत्म हो जाएगी। और पौधा हरा भरा स्वस्थ होगा। इसका उपयोग हफ्ते में एकबार कर सकते है।