किसान ने मचाया बवाल, बैलों से एक बार में 3 लाइन जोतने का दौड़ाया दिमाग, Video में देखें जबरदस्त जुगाड़। जल्दी-जल्दी हो जायेगी खेत की जोताई, नहीं लगेगा समय।
किसान ने मचाया बवाल
नमस्कार दोस्तों खेती-किसानी से जुड़ा एक नया वायरल वीडियो हम लेकर आए हैं। जिसमें आपको खेत जोतने के पुराने तरीके को ही नए जुगाड़ के साथ दिखाया गया है। यहां पर खेत जोतने के लिए बैल का इस्तेमाल किया गया है, जो कि किसी ट्रैक्टर से कम नहीं है। जी हां आपको बता दे कि किसान एक बार में तीन लाइन जोताई कर रहा है तो चलिए जानते हैं यह कैसे हुआ।
बैलों से एक बार में 3 लाइन की जोताई
खेती-किसानी में एक अहम काम होता है खेत की बढ़िया से जोताई। अगर खेत की अच्छे से जोताई नहीं होती तो पैदावार भी कम हो जाती है। कई ऐसी भी फसले होती है जिनके लिए कई बार खेत को जोतना पड़ता है। जिसमें खेत जोतने के पुराने तरीके की बात करें तो बैल और हल के जरिए खेत की जोताई होती थी। आज भी कई ऐसे किसान है जिनके पास ट्रैक्टर नहीं है। यह सब ट्रैक्टर का खर्चा नहीं उठा सकते तो बैल से खेत की जोताई करते हैं। लेकिन आपको बता दे कि आज हम आपके लिए एक गजब का जुगाड़ लेकर आये है। जिससे बैल का इस्तेमाल करके एक बार में तीन लाइन जोताई कर पाएंगे। क्योंकि हल के मदद से किसान एक बार में एक लाइन ही खेत की जोताई कर पाते थे। लेकिन इस वीडियो में तो कमाल ही दिखाया गया है। चलिए देखते हैं वीडियो।
यह भी देखें- प्लास्टिक की बोतले बचाएंगी हजारों का खर्चा, Video में देखें लल्लनटॉप उपाय, जिससे बिना कीटनाशक कीटों की होगी छुट्टी
Video में देखें जुगाड़
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किसान दो बैलों के साथ खेत जोत रहा है, और वहां पर हल तो बिल्कुल नए तरीके का इस्तेमाल किया गया है। इस हल से एक बार में तीन लाइन जोताई हो रही है। दरअसल यहां पर एक साथ तीन हल लगाया गया है, और यह बेहद हल्के हैं। जिससे बेल आसानी से चलते जा रहे हैं।
अगर आपके साथ आज भी ऐसे किसान जुड़े हुए हैं जो की बैल के द्वारा खेत की जुताई करते हैं तो उन्हें यह वीडियो शेयर कर सकते हैं।
यह भी देखें- अदरक बोने का झक्कास जुगाड़, Video में देखिये किसान का कमाल, जल्दी-जल्दी हो रही अदरक की बुवाई