करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए और पौधे को घना बनाने के लिए पौधे को जैविक खाद देना चाहिए जिससे पौधे को प्राकृतिक रूप से लंबे समय तक पोषण मिलता रहता है।
कमजोर से कमजोर करी पत्ते का पौधा होगा घना
करी पत्ते का पौधा किचन गार्डन के सबसे प्रमुख पौधों में से एक पौधा होता है इस पौधे की पत्तियों की खुशबू और स्वाद खाने को और भी ज्यादा लाजवाब बना देते है। अक्सर कुछ लोगों किचन गार्डन में लगा करी पत्ते का पौधा सिंगल डंडी जैसा रहता है उसमे ना ज्यादा पत्तियां होती है और पत्तियों का चाइज भी काफी छोटा रहता है ऐसे पौधे में पोषक तत्व की कमी बहुत रहती है जिससे पौधे का विकास रुक जाता है पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए और पौधे को घना बनाने के लिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे को भरपूर नुट्रिशन देते है तो आइये इन चीजों के बारे में अच्छे से जानते है।

करी पत्ता के पौधे में डालें ये मिश्रण
करी पत्ता के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए पौधे को वर्मीकम्पोस्ट, हल्दी, चूना, रॉक फॉस्फेट, राख, और नीम खली से बनी खाद देना चाहिए। जिससे पौधे का ने केवल विकास तेजी से होता है बल्कि पौधे में कीड़े लगने का खतरा भी नहीं होता है। वर्मीकम्पोस्ट पौधे की मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाती है और जल निकास को भी बेहतर करती है हल्दी और नीम खली पौधे को कीटों और बिमारियों से बचाने का काम करती है क्योकि इनमे एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते है चूना कमजोर पौधे के तने और जड़ों को अधिक मजबूत बनाता है साथ ही मिट्टी की अम्लता को कम करता है। रॉक फॉस्फेट एक उच्च गुणवत्ता वाला उर्वरक है जो पौधे को फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व के गुणों को प्रदान करता है। जिससे पौधे अधिक घना होता है राख करी पत्ते में पोटेशियम की कमी को पूरा करती है और मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाती है।
ऐसे करें इस्तेमाल और देखें कमाल
करी पत्ता के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, हल्दी, चूना, रॉक फॉस्फेट, राख, और नीम खली से बनी मिश्रित खाद का इस्तेमाल पौधे को खूब घना बनाता है। इनका इस्तेमाल उचित मात्रा में करना चाहिए इन चीजों का इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में 100 ग्राम वर्मीकम्पोस्ट, एक छोटा चम्मत पीसी हुई हल्दी, आधा छोटा चम्मच खाने वाला चूना, एक बड़ा चम्मच राख, एक चम्मच रॉक फॉस्फेट और 50 ग्राम नीम खली को लेकर अच्छे से मिक्स करना है और करी पत्ते के पौधे की मिट्टी की अच्छे गुड़ाई करके मिट्टी में इस खाद को मिला देना है। अगर आप करी पत्ता के पौधे को रिपोट करते है तो उसकी मिट्टी तैयार करते समय ये खाद जरूर डालें जिससे पौधा हरा भरा बहुत ज्यादा घना होगा। इन खाद का इस्तेमाल महीने में एकबार पौधे में कर सकते है।