मात्र 3 महीने में ये फसल हो जाती है तैयार, फिर होती है पैसों की बरसात इसकी खेती पैसों से भर देती है किसानों की झोली

On: Monday, August 11, 2025 6:39 PM
मात्र 3 महीने में ये फसल हो जाती है तैयार, फिर होती है पैसों की बरसात इसकी खेती पैसों से भर देती है किसानों की झोली

इस बेलवर्गीय सब्जी की खेती बहुत उच्च मुनाफा कमाने वाली होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है।

मात्र 3 महीने में ये फसल हो जाती है तैयार

कद्दू की भारत की लोकप्रिय सब्जियों में से एक है इसकी खेती बहुत लाभदायक होती है कद्दू की खेती के लिए अच्छी उपज देने वाली वैरायटी का चुनाव करना चाहिए। हम आपको कद्दू की एक ऐसी उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बहुत अच्छा उत्पादन देने वाली होती है ये वैरायटी कद्दू खाने में लाजवाब होता है। इसकी डिमांड बाजार में काफी होती है। ये किस्म कई रोगों के प्रति सहनशील होती है हम बात कर रहे है कद्दू की कावेरी 750 वैरायटी की खेती की ये कद्दू की एक हाइब्रिड किस्म है। इसकी खेती जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े पैसा बनाने की मशीन है ये सब्जी की खेती, 5 स्टार होटलों से लेकर छोटी दुकान में भी रहती है खूब मांग, खेती से 75 दिनों में कर देगी मालामाल

कद्दू की कावेरी 750 किस्म

कद्दू की कावेरी 750 वैरायटी की खेती बहुत फायदेमंद मानी जाती है इसकी खेती के लिए उचित जल निकासी वाली, बलुई दोमट मिट्टी सर्वोत्तम मानी जाती है इसकी बुआई से पहले खेत को  2-3 बार गहरा जोतकर खाद डालकर तैयार करना चाहिए। इसकी बुआई के लिए प्रति एकड़ 1 से 1.5 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। इसके बीजों को 2-3 सेमी की गहराई पर बोना चाहिए और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 1.5-2 मीटर और पौधे से पौधे की दूरी 60-75 सेमी रखनी चाहिए। इसकी खेती में जैविक उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए। बुआई के बाद कद्दू की कावेरी 750 वैरायटी की फसल लगभग तीन महीने में तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

कद्दू की कावेरी 750 वैरायटी की खेती से बहुत शानदार बंपर उत्पादन मिलता है एक एकड़ में कद्दू की कावेरी 750 वैरायटी की खेती करने से लगभग 100 से 150 क्विंटल तक उपज मिल सकती है। आप इसकी खेती से 1 से 2 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। कद्दू की कावेरी 750 वैरायटी एक उच्च और बंपर पैदावार देने वाली किस्म है। इसकी खेती जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े बाजार में 40 रूपए किलो बिक रही है ये सब्जी, इसकी खेती से 50 दिनों में मिलने लगेगी बंपर उपज हाथों हाथ हो जाएगी बिक्री

Leave a Comment