‘मुनाफा ही मुनाफा’ टमाटर की ये किस्म पर करें भरोसा खेती से देगी खूब सारा पैसा 1 हेक्टेयर में होगा 40 टन का उत्पादन, जानिए खासियत

टमाटर की ये किस्म बहुत ज्यादा बंपर उत्पादन देने वाली साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है और कमाई बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ होती है तो आइये इस आर्टिकल के जाइये जानते है कौन सी किस्म है।

टमाटर की ये किस्म देगी खूब सारा पैसा

अगस्त में टमाटर की खेती बहुत ज्यादा मुनाफे वाली होती है क्योकि इसकी कीमत बरसात के मौसम में बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में मिलती है टमाटर की ये किस्म खरीफ और रबी दोनों मौसम में उगाई जा सकती है ये किस्म गर्मी और नमी के तनाव के प्रति सहिष्णु है इसकी खेती से न केवल ज्यादा उत्पादन देखने को मिलता है बल्कि ये बाजार में भी बहुत तेजी से बिकती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है। हम बात कर रहे है टमाटर की अर्का विकास किस्म की खेती की ये टमाटर की एक उच्च उपज देने वाली संकर किस्म है।

यह भी पढ़े रिकॉर्डतोड़ उपज और छप्परफाड़ कमाई के लिए करें करेला की ये टॉप किस्म की खेती, बाजार में हाथों हाथ धडल्ले से होगी बिक्री, जानिए खासियत

टमाटर की अर्का विकास किस्म

टमाटर की अर्का विकास किस्म की खेती किसानों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है इसकी खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली बलुई दोमट मिट्टी आदर्श मानी जाती है इसका पीएच मान 6 से 7 के बीच होना चाहिए। इसकी बुआई से पहले खेत को जोतकर पुरानी फसल के अवशेषों को हटा देना चाहिए। और मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालना चाहिए पौधों को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक का स्प्रे करना चाहिए। टमाटर के पौधों को बांस या अन्य सहारे से बांधना चाहिए ताकि वे गिरें नहीं और फल अच्छी तरह से विकसित हो सकें। बुआई के बाद टमाटर की अर्का विकास किस्म की फसल करीब 140 दिन के अंदर तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

टमाटर की अर्का विकास किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ उत्पादन देखने को मिलता है एक हेक्टेयर में टमाटर की अर्का विकास किस्म की खेती करने से लगभग 35-40 टन का उत्पादन मिलता है एक हेक्टेयर में आप इसकी खेती 5 से 5.5 लाख रूपए की शुद्ध कमाई कर सकते है। टमाटर की अर्का विकास किस्म की खेती बहुत ज्यादा उत्पादन और मुनाफे वाली होती है ये टमाटर की एक उच्च गुणवत्ता वाली रोग प्रतिरोधक वैरायटी है।

यह भी पढ़े मात्र 30 दिन में तैयार होगी मूली की ये वैरायटी, मार्केट में मिलेगी तगड़ी कीमत कम लागत में खेती से हो जायेंगे लखपति, जानिए कौन-सी किस्म है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment