सिर्फ 150 रु में पूरे खेत की घास खल्लास, सरकार दे रही 75 हजार की सब्सिडी, खरपतवार बिना मेहनत के घंटों में गायब, जानें कीमत

सिर्फ 150 रु में पूरे खेत की घास खल्लास, सरकार दे रही 75 हजार की सब्सिडी, खरपतवार बिना मेहनत के घंटों में गायब, जानें कीमत। जिससे इस मशीन का कर सके खेती में इस्तेमाल।

सिर्फ 150 रु में पूरे खेत की घास खल्लास

खेती-किसानी से बढ़िया उपज लेने के लिए किसान निराई-गुड़ाई करते हैं। जिससे खेतों से खरपतवार हटाई जा सके और ज्यादा उत्पादन लिया जा सके। क्योंकि खरपतवार होने से फसलों को बहुत नुकसान होता है। खरपतवार फसलों को दबा देती है। इससे कीटों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। लेकिन निराई-गुड़ाई का काम आसान नहीं होता। अगर किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा मजदूरों का खर्चा भी आता है। वही मेहनत भी लगती है। लेकिन आपको बता दे कि कई ऐसी मशीन है जिससे आप खरपतवार 2 घंटे के भीतर पूरे खेत से निकाल सकते हैं।

जी हां आपको बता दे की 150 रुपए में आप एक एकड़ के खरपतवार 2 घंटे के भीतर में हटा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं यह कौन-सी मशीन है और इसकी कीमत क्या है। सरकार के द्वारा इस पर कितनी सब्सिडी मिल रही है और यह किन किसानों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद मशीन है। इससे बिना मेहनत के कैसे 1 घंटे में खरपतवार हटाई जा सकती है।

सिर्फ 150 रु में पूरे खेत की घास खल्लास, सरकार दे रही 75 हजार की सब्सिडी, खरपतवार बिना मेहनत के घंटों में गायब, जानें कीमत

यह भी पढ़े- किसानों को निराई-गुड़ाई की झंझट ख़त्म, खाद-पानी का खर्चा भी कम, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, सब्जी-फल की खेती करें

सरकार दे रही 75 हजार की सब्सिडी

खरपतवार हटाने के लिए जिस कृषि यंत्र की हम बात कर रहे हैं उसे पावर वीडर या फिर टिलर कहते हैं। इस मशीन के द्वारा किसान बड़े आसानी से खेतों की खरपतवार हटा सकते हैं। इसीलिए सरकार इस पर सब्सिडी भी दे रही है। जिसमें सबसे पहले हम कीमत की बात करें तो यह पावर वीडर 6 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर के बीच के आते हैं। जिनकी कीमत 45000 से लेकर 250000 रुपए तक रहती है।

जिसमें अलग-अलग कंपनियों और क्वालिटी के आधार पर इनकी कीमत रखी जाती है। इसे चलाने के लिए डीजल बहुत कम लगता है। इसी लिए 150 रु में काम हो जाता है। यही वजह है कि सरकार इसकी खासियत को देखते हुए 15000 से लेकर के 75000 तक की सब्सिडी दे रही है। ताकि किसान आसानी से इसे खरीद सके। चलिए जानते हैं यह पावर वीडर किन किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है, और इसे चलाते कैसे है।

खरपतवार बिना मेहनत के घंटों में गायब

वह किसान जो मक्का, गन्ना, केला, या सब्जियों की खेती कर रहे हैं उनके लिए तो यह बहुत बढ़िया होता है। क्योंकि गन्ना और मक्का किसान एक कतार में समान दूरी पर लगाते हैं। जिससे किसान इसकी मदद से निराई-गुड़ाई का काम कर सकते हैं। इसे चलाना भी बेहद आसान है। महिला हो या पुरुष सभी इसे आसानी से चला सकते हैं। आप इसे अपने हाथों की मदद से स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें बैटरी लगी होती है जिससे यह स्टार्ट हो जाता है।

यह भी पढ़े- ये 500 के बीज है सोने की तरह कीमती, हरी सब्जी की गिनती छोड़िये फसल समाप्त होने के बाद 40 हजार के बिक जाएंगे बीज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद