लौकी के पौधे में डालें ये 3 चीजों का मिश्रण, एक भी फल सड़ेगा-गिरेगा नहीं डबल पैदावार से बाटनी पढ़ जाएगी पड़ोसियों को भी लौकी

लौकी के पौधे में फूलों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए ये लिक्विड खाद बहुत उपयोगी साबित होती है तो आइये जानते है कौन सी खाद है।

लौकी की उपज होगी डबल

अक्सर लौकी के पौधे में फल सड़ने-गिरने की समस्या बहुत देखने को मिलती है जिससे लौकी की पैदावार सही से नहीं होती है इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो लौकी की उपज को डबल कर देती है ये चीज आपको आसानी से मिल जाएगी। इनमे मौजूद तत्व पौधे को पोषण देते है और फलों के विकास में भी मदद करते है। साथी ही पौधे को कीटों से भी मुक्त रखते है जिससे लौकी की उपज जबरदस्त होती है।

यह भी पढ़े करी पत्ता के पौधे में कीड़ों का आतंक मिटा देगा ये घोल, ऐसे पहले करें इस्तेमाल फिर करें विश्वास एक भी कीड़ा नहीं बचेगा, जानिए नाम

लौकी के पौधे में डालें ये मिश्रण

हम आपको लौकी के पौधे में डालने के लिए राख, दही, और काले नामक के बारे में बता रहे है ये एक नेचुरल खाद और कीटनाशक की तरह काम करते है राख में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है जो लौकी के फूलों को झड़ने और सड़ने से बचाता है और लौकी की ग्रोथ को बढ़ाता है राख पौधे को कीड़ों और बिमारियों से भी दूर रखती है राख में पोटेशियम, फास्फोरस, और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते है जो लौकी के पौधे के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। पूरानी दही एक प्राकृतिक फंगीसाइड और कीटनाशक के रूप में काम करती है दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, फफूंद को बढ़ने से रोकता है जिससे पत्तियों पर लगने वाले पाउडरी मिल्ड्यू और ब्लैक स्पॉट जैसे बिमारियों से बचाव होता है और ये मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ाता है। काला नमक के इस्तेमाल से लौकी के पौधे में अधिक फल और फूल लगते है जिससे पैदावार में वृद्धि होती है। काला नमक मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाता है जिससे मिट्टी की गुणवत्ता और उर्वकता में सुधार होता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

लौकी के पौधे में राख, दही, और काले नामक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले लौकी के पौधे की मिट्टी गुड़ाई करनी है गुड़ाई करते है समय ध्यान रखे जड़ के पास नहीं करना है गुड़ाई के बाद 2 मुट्ठी राख को मिट्टी में मिलाना है और एक लीटर पानी में आधा कप दही और आधा चम्मच काले नामक को डालकर 4 से 5 दिन के लिए छोड़ देना है फिर इसमें एक लीटर पानी ओर मिलाकर लौकी के पौधे की मिट्टी में डालना है इसका उपयोग हफ्ते में एकबार कर सकते है ऐसा करने से लौकी की बेल तेजी से बढ़ेगी और लौकी की उपज बंपर होगी।

यह भी पढ़े गुलाब के पौधे में बिना एक पैसे के खर्च के पाएं अनगिनत फूल, ये चीजें पौधे की मिट्टी में डालें माली ये खाद दे कर गुलाब में खिला देता है सैकड़ों फूल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment