रिकॉर्डतोड़ उपज और छप्परफाड़ कमाई के लिए करें करेला की ये टॉप किस्म की खेती, बाजार में हाथों हाथ धडल्ले से होगी बिक्री, जानिए खासियत

करेले की ये वैरायटी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में दिन प्रति दिन बढ़ रही है तो आइये जानते है कौन सी किस्म है।

करेला की ये टॉप किस्म की करें खेती

करेले की खेती के लिए आज हम आपको करेले की एक उच्च गुणवत्ता और अधिक पैदावार देने वाली किस्म के बारे में बता रहे है। करेले की ये किस्म गहरे हरे, चमकदार, और कांटेदार फल पैदा करती है, जिनका आकार 20-22 सेंटीमीटर लंबा और 3.5-4.5 सेंटीमीटर चौड़ा होता है। ये किस्म कुछ हद तक रोगों के प्रतिरोधी होती है जो इसे किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है। इसकी मांग बजार में अच्छी होती है हम बात कर रहे है करेले की नंदिता वैरायटी की खेती की ये करेले की एक प्रसिद्ध वैरायटी है।

यह भी पढ़े किसानों को धनवान बना देगी खीरा की ये किस्म, बाजार में खूब है मांग 2 महीने में कम लागत में खेती से कमाएं लाखों, जानिए नाम

करेले की नंदिता वैरायटी

अगर आप करेले की नंदिता वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से जुडी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए जिससे खेती करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। करेले की नंदिता वैरायटी की खेती के लिए मचान विधि का इस्तेमाल करना चाहिए इस विधि से बरसात का पानी जमीन पर लगने पर भी फसल को नुकसान नहीं होता और फलन अच्छी होती है इस विधि से सब्जी का आकार भी बड़ा हो जाता है। इसकी बुआई के लिए 1 से 1.5 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ की दर से उपयोग किये जाते है। इसकी खेती में जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए। बुआई के बाद करेले की नंदिता वैरायटी की फसल करीब 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

करेले की नंदिता वैरायटी की खेती से बहुत शानदार बंपर उत्पादन देखने को मिलता है ये किस्म मार्केट में काफी डिमांडिंग भी होती है। एक एकड़ में करेले की नंदिता वैरायटी की खेती करने से लगभग 110-120 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है। अगर ये बाजार में 30 से 40 रूपए प्रति किलोग्राम तक भी बिकते है तो आप इसकी खेती से 4 से 5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। ये किस्म अच्छी फसल दीर्घायु और समान आकार के फल देती है जिससे उच्च उपज प्राप्त होती है।

यह भी पढ़े मानसून में लगाएं बड़े दाने वाली मूंगफली की ये किस्म, धडल्ले से बिक जाएगी सारी फसल खेती से बन जायेंगे धन्ना सेठ, जानिए बुआई का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment