करी पत्ता के पौधे की पत्तियों और तनों में चिपकने वाले कीड़ों का अटैक बहुत देखने को मिलता है इनसे पौधे को बचाने के लिए समय पैट कीट नियंत्रण के उपाय कर लेना चाहिए तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन सा घोल पौधे में डालना है।
करी पत्ता में कीड़ों का आतंक होगा खत्म
अक्सर करी पत्ता के पौधे में छोटे-छोटे मिलीबग जैसे कीड़े लग जाते है जिससे पौधे की पत्तियां पूरी तरह बेकार होने लगती है और पौधा अच्छे से पनप नहीं पाता है इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है जो पौधे में लगे सभी कीटों को साफ कर देगा। इस घोल का इस्तेमाल करने से पहले एक कॉटन के कपडे या टिशू पेपर से पौधे के तने पर चिपके कीड़ों को अच्छे से साफ करना है फिर इस घोल का पौधे में इस्तेमाल करना है अक्सर करी पत्ता के पौधे में कीड़े लगने की समस्या ज्यादा नमी होने के कारण से होती है। इसलिए बरसात में पौधे की मिट्टी में ज्यादा जल भराव नहीं होने देना चाहिए।

करी पत्ता के पौधे में करें ये स्प्रे
करी पत्ता के पौधे में स्प्रे करने के लिए हम आपको नीम की पत्तियां, लहुसन और हरी मिर्च से बने कीटनाशक के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक जैविक कीटनाशक के रूप में काम करता है नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते है जो पौधे को स्वस्थ रखने में मदद करते है। ये करी पत्ता के पौधे को एफिड्स, मिलीबग, और मकड़ी के माइट्स जैसे कीड़ों से बचाते है। लहुसन और हरी मिर्च की महक और तेजपन कीड़ों को पौधे से कोसों दूर रखती है। जिससे पौधे में कोई रोग लगने का खतरा भी नहीं रहता है। ये एक प्रभावी और शक्तिशाली उपाय है जो 100 % उपयोगी साबित होता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
करी पत्ता के पौधे में नीम की पत्तियां, लहुसन और हरी मिर्च से बने कीटनाशक का इस्तेमाल बहुत प्रभावशाली साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी में अच्छे से उबाल लेना है फिर पानी को छानकर ठंडा करना है फिर 3 मिर्च 4 से 5 लहुसन की कलियाँ और उबली हुई नीम की पत्ती को भी डालकर मिक्सर में पीस लेना है इसके बाद इस पेस्ट को नीम के पानी में डालना है और एक स्प्रे बोतल में भरकर करी पत्ता के पौधे में 4 दिन स्प्रे करना है ध्यान रहे स्प्रे सुबह या शाम के समय ही करना है ऐसा करने से पौधे में लगे सभी कीड़े साफ़ हो जाएंगे और पौधा स्वस्थ सुंदर और हरा भरा हो जायेगा।