मार्केट में 50 रूपए किलो बिकेगी ये सब्जी, मानसून में कर दें बुआई चिन्दी-सी लागत में होगी लाखों की कमाई, जानिए नाम

On: Tuesday, August 19, 2025 10:00 AM
मार्केट में 50 रूपए किलो बिकेगी ये सब्जी, मानसून में कर दें बुआई चिन्दी-सी लागत में होगी लाखों की कमाई, जानिए नाम

अगर किसान कम लागत में अच्छी जबरदस्त कमाई करने की सोच रहे है तो इस सब्जी की बुआई करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

मानसून में कर दें इस सब्जी की बुआई

बरसात के मौसम में सब्जियों के रेट आसमान छू जाते है इन दिनों सब्जियों के भाव मार्केट में अच्छे मिलते है जिससे कमाई भी अच्छी होती है गवार फली की खेती बहुत लाभदायक होती है लेकिन इसकी खेती में अच्छे उत्पादन के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली किस्म का चयन करना चाहिए आज हम आपको गवार फली की एक उन्नत किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म गवार की खेती करने वाले किसनों के बीच काफी लोकप्रिय होती है क्योकि ये किस्म कम समय में पककर तैयार हो जाती है और इसमें फंगस लगने की समस्या भी कम होती है। हम बात कर रहे है ग्वार फली की SL 111 किस्म की खेती की ये गवार फली की एक अच्छी पैदावार देने वाली किस्म मानी जाती है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: धान की फसल को छू भी सकेगा कीट, ये चीज फसल के लिए बनेगी रक्षा कवच पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि, जानिए कैसे

ग्वार फली की SL 111 किस्म

ग्वार फली की SL 111 वैरायटी की खेती बहुत लाभकारी होती है ग्वार फली की SL 111 किस्म की खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली दोमट और बलुई दोमट मिट्टी सबसे आदर्श होती है इसकी खेती के लिए सबसे पहले खेत को तैयार करने के लिए खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए बुआई के लिए प्रति हेक्टेयर 15-20 किलोग्राम बीज पर्याप्त होते है। इसके बीजों को सीड ड्रिल या छिटकाव विधि से बोया जाता है। इसकी खेती में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30-45 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 10-15 सेमी रखनी चाहिए। बुवाई के बाद ग्वार फली की SL 111 वैरायटी की फसल लगभग 60-70 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

ग्वार फली की SL 111 वैरायटी की खेती करने से बहुत जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलता है ये किस्म 14-15 सेमी लंबी फलियों का उत्पादन करती है जो गहरे हरे रंग की चमकदार और चिकनी होती है। एक हेक्टेयर में ग्वार फली की SL 111 वैरायटी की खेती करने से लगभग 15 से 20 क्विंटल से अधिक उत्पादन हो सकता है आप इसकी खेती से एक लाख रूपए तक की कमाई आराम से कर सकते है। ग्वार फली की SL 111 वैरायटी की खेती बहुत मुनाफे वाली साबित होती है।

यह भी पढ़े पैदावार के मामले में बंपर उत्पादन देती है बाजरा की ये किस्म, पोषक तत्व से है भरपूर 80 दिन में खेती से आएंगे लाखों, जानिए खासियत

Leave a Comment