मोगरे के पौधे में होगी बंपर फूलों की भरमार, बस पौधे में डालें चॉक के साथ किचन में रखी ये चीज हर डाल पर गुच्छों में खिलेंगे फूल और बनेगी हजारों कलियाँ

मोगरे के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए पौधे की केयर करना और उसे समय समय पर खाद देते रहना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मोगरे के पौधे में होगी बंपर फूलों की भरमार

मोगरा के पौधे में फूलों और कलियों की उपज बढ़ाने के लिए हम आपको आज कुछ टिप्स और खाद के बारे में बता रहे है जो 100% असरदार और लाभकारी साबित होती है मोगरे के पौधे को हरा भरा फूलों से लदा रखने के लिए पौधे में कभी भी पोषक तत्वों की कमी नहीं होनी चाहिए और अगर आपके मोगरा के पौधे में फूल नहीं खिल रहे है तो इन खाद का उपयोग करके पौधे को भरपूर पोषण दें तो आइये जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े पान की बेल सूखेगी नहीं न एक भी पत्ता पड़ेगा पीला, पौधे में डालें ये 2 चमत्कारी चीज हरी भरी अनगिनत पत्तों से घनी होगी बेल

मोगरे के पौधे में डालें ये खाद

मोगरे के पौधे में आपको गोबर की खाद, नीम खली और सीवीड तो महीने में एकबार मिलकर देना ही चाहिए इसके अलावा पौधे में डालने के लिए हम आपको चॉक और आलू से बने लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है। ये एक प्राकतिक फर्टिलाइजर के रूप में काम करता है। चॉक में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है जो मोगरे के पौधे को मजबूत और स्वस्थ बनता है चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो पौधे के विकास के लिए फायदेमंद है। चॉक मिट्टी की गुणवत्ता को भी बढ़ाता है जिससे पौधे को अधिक पोषण मिलता है आलू में फास्फोरस और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है जो मोगरे के फूलों की संख्या को बढ़ाने में उपयोगी साबित होते हैरहते है इन दोनों चीजों से बने फर्टिलाइजर को डालने से मोगरे के पौधे में अधिक फूल खिलते है और फूल अधिक समय तक टिके रहते है।

ऐसे करें इस्तेमाल

मोगरे के पौधे में चॉक और आलू से बने लिक्विड खाद का उपयोग करने से पहले गमले की मिट्टी को थोड़ा निकाल कर उस मिट्टी में 2 मुट्ठी गोबर की खाद, 2 मुट्ठी नीम खली और आधी मुट्ठी सीवीड को मिक्स करके डालना है फिर तीन लीटर पानी में एक चॉक को पीसकर उसके पाउडर को डालना है और एक आलू को पीसकर उसके पेस्ट को डालना है फिर इस घोल को अच्छे से मिक्स कर के मोगरे के पौधे में एक से दो मग 3 तीन दिन डालना है ऐसा करने से पौधे में अनगिनत फूल खिलना शुरू हो जायेंगे।

यह भी पढ़े लौकी के पौधे में डालें ये 3 चीजों का मिश्रण, एक भी फल सड़ेगा-गिरेगा नहीं डबल पैदावार से बाटनी पढ़ जाएगी पड़ोसियों को भी लौकी

5

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment