अदरक बोने का झक्कास जुगाड़, Video में देखिये किसान का कमाल, जल्दी-जल्दी हो रही अदरक की बुवाई। जानिये क्या है जुगाड़, जिससे अदरक के किसानों की होगी मदद।
अदरक बोने का झक्कास जुगाड़
अदरक की खेती में किसानों को अच्छा खासा मुनाफा है। साल भर अदरक की डिमांड रहती है। अदरक खाने के साथ-साथ सब्जियों में भी इस्तेमाल की जाती है। इसी लिए आज अदरक बोने का जुगाड़ देखेंगे। हम रोजाना खेती से जुड़े जुगाड़ वीडियो देखते है। जिसमें आज अदरक की खेती का एक वायरल वीडियो लेकर आये है।
जल्दी-जल्दी होगी अदरक की बुवाई
अगर आप अदरक की खेती कर रहे हैं या करने वाले हैं तो आज हम आपके लिए अदरक बोने का एक झक्कास जुगाड़ लेकर आए हैं। जिससे अदरक की फटाफट बुवाई हो जाएगी। जबकि अदरक बोने में बड़ी मेहनत लगती है। इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके आप जल्दी-जल्दी अदरक की बुवाई कर सकते हैं। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा बस आपके पास एक ट्रैक्टर होना चाहिए और बोने के लिए दो आदमी इससे एक एकड़ जमीन में बहुत जल्दी बुवाई हो जाएगी।
यह भी देखें- गजब! 1 नहीं 15 सेकंड के Video में देखें 6 जुगाड़, खेती होगी कम खर्चे और मेहनत में, जानिये कौन-कौन से काम होंगे आसान
Video में देखिये किसान का कमाल
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किसान का जबरदस्त जुगाड़ है। उन्होंने ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया हुआ है और पीछे दो व्यक्ति बैठे हुए हैं। साथ ही यहां पर दो पाइप का भी इस्तेमाल किया है। जिसमें धागे की मदद से पीछे एक लकड़ी भी है, जो मिट्टी दबाती हुई खिसक रही है। इन पाइपों की मदद से किसान अदरक डालते हैं और पीछे लगी लकड़ी की मदद से मिट्टी से अदरक दब रही है।
अगर आप यह आपके किसान साथी अदरक की खेती करते हैं तो उनके साथ यह लेख शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी देखें- छोटे किसान भूल जाएंगे ट्रैक्टर, ये पावर ट्रिलर करेगा तगड़ी जुताई, Video देख लेने का पड़ जाएगा मन