तोरई के पौधे में इस चीज का उपयोग फूल को फल में कन्वर्ड करने के लिए बहुत असरदार साबित होता है। तो आइये जानते है कौन सी चीज है।
तोरई की पूरी बेल हजारों तोरई से लद जाएगी
अक्सर तोरई के पौधे में फूल तो काफी जयादा मात्रा में आते है लेकिन सही से पोलीनेशन न होने की वजह से फल कन्वर्ड नहीं हो पाते है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे में प्राकृतिक रूप से एक मेल फूल का दूसरे फीमेल फूल से पोलीनेशन कराने में बहुत मददगार साबित होती है जिससे तोरई की पैदावार जबरदस्त बंपर होती है ये चीज न केवल पौधे में पोलीनेशन कराने में उपयोगी होती है बल्कि पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए भी लाभकारी होती है। तो आइये इसके बारे मेंअच्छे से जानते है।

तोरई के पौधे में करें इस चीज का स्प्रे
तोरई के पौधे में डालने और स्प्रे करने के लिए हम आपको गोबर की खाद और शहद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक उर्वरक होते है। गोबर की खाद मिट्टी की उर्वकता को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद होती है गोबर की खाद मिट्टी की जल धारण क्षमता को भी बढ़ाती है जिससे पौधे को पर्याप्त नमी मिलती है। शहद में जीवाणुरोधी और कवकरोधी गुण होते है जो पौधे को बीमारियों से बचाने में मदद करते है। शहद की मीठी महक मधुमक्खियों, तितलियों को आकर्षित करती है जिससे ये कीट नर फूलों से पराग को मादा फूलों तक ले जाते है जिससे फूल से फल बनते है। शहद तोरई की जड़ों के विकास को बढ़ावा देने और बेल को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
तोरई के पौधे में गोबर की खाद और शहद का इस्तेमाल बहुत उपयोगी और प्रभावशाली होता है इनका उपयोग करने के लिए पहले गोबर की खाद को तोरई की मिट्टी में गुड़ाई करके अच्छे से डालना है फिर एक लीटर पानी में 2 चम्मच शहद को अच्छे से घोलकर एक स्प्रे बोतल में भरकर तोरई की बेल में अच्छे से स्प्रे करना है इसका उपयोग हफ्ते में 2 बार करना है ऐसा करने से पौधे तितलियाँ फूलों की और आकर्षित होकर आसानी से पोलीनेशन करेंगी और पौधे को आवश्यक पोषक तत्व भी प्राप्त होंगे।