ये 500 के बीज है सोने की तरह कीमती, हरी सब्जी की गिनती छोड़िये फसल समाप्त होने के बाद 40 हजार के बिक जाएंगे बीज। जानिये इस खेती के बारें में।
500 के बीज ने किसान को किया अमीर
खेती करके भी किसान मालामाल हो सकते हैं। जिसमें आपको बता दे की कुछ ऐसी फसलों की खेती होती है जिससे किसान को ज्यादा मुनाफा होता है। जैसे की नगदी फसलों की खेती। तो आज हम एक ऐसी हरी सब्जी की खेती के बारे में जानने वाले हैं जिसमें किसान कम निवेश करके दोगुनी कमाई कर सकते हैं। जी हां आज हम यहां पर हरी सब्जी की गिनती छोड़िए फसल समाप्त होने के बाद 40000 के बिक जाएंगे बीज। यानी कि यहां पर बंपर कमाई होने वाली है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ये 500 के बीज है सोने की तरह कीमती।
इस सब्जी खेती में है तगड़ी कमाई
दरअसल हम लौकी की सब्जी की खेती की बात कर रहे हैं। लौकी की सब्जी की खेती में तगड़ी कमाई है। जिसमें एक किसान बताते हैं कि वह ₹500 के बीच लगाते हैं और उससे लाखों में कमाई होती है। जिसमें हरी सब्जियां तो वह बाजार में बेंचते ही है उसके बाद जब हरी सब्जियां निकलना बंद हो जाती है लौकी पकने लगती है तो वह बीज बेंचकर ही ₹40000 कमा लेते हैं। जिसमें वह बताते हैं कि आसपास की मंडियों में वह हरी सब्जियां बेंच देते हैं और बीज को भी वह नोएडा, दिल्ली पंजाब और पहाड़ी इलाकों में भी बेंचते हैं। चलिए अब जानते हैं कि वह खेती कैसे करते हैं जिससे अच्छी खासी फसल मिल जाती है।
ऐसे करते है खेती
खेती के लिए किसान ने बताया कि वह मार्च में लौकी की बुवाई करते हैं। जिसमें बुवाई वह एक बीते में, समझ लीजिए कि एक फीट की दूरी में करते हैं और 5-6 बार इस फसल को पानी देते हैं। उनका कहना है कि जंगली जानवरों का भी इस पर ज्यादा प्रकोप नहीं होता है। लेकिन वह बढ़िया से खेत की जुताई करते हैं और भूमि को समतल बनाकर लाइन में बुवाई करते हैं। जिसके लिए वह उन्नतशील बीज का चुनाव करते हैं। ताकि उन्हें बढ़िया उपज मिले और उसे लौकी की बाजार में डिमांड भी हो।
यह भी पढ़े- इस खेती में है अँधा पैसा, 55 हजार रु किलो बिकती है, हर घर में है मांग, बाहरी देशो से खरीद रही सरकार