आज 5 अगस्त 2025 को सैलाना मंडी में 7 फसलों की नीलामी हुई, जिसमें सबसे कम आवक चना का रहा और सबसे ज्यादा आवक प्याज का। डालर चना का भाव मंडी में सबसे आगे रहा। तो चलिए देखते है गेंहू, सोयाबीन और बाकि सभी फसलों के आज के मंडी भाव क्या रहे।
सैलाना मंडी का 5 अगस्त का मंडी भाव
- सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3800 रु उच्चतम भाव 4781 रु और मॉडल भाव 4150 रु रहा।
- गेहूँ का न्यूनतम भाव 2399 रु उच्चतम भाव 3053 रु और मॉडल भाव 2700 रु रहा।
- चना का न्यूनतम भाव 5899 रु उच्चतम भाव 5899 रु और मॉडल भाव 5899 रु रहा।
- डालर चना का न्यूनतम भाव 9390 रु उच्चतम भाव 9390 रु और मॉडल भाव 9390 रु रहा।
- प्याज का न्यूनतम भाव 151 रु उच्चतम भाव 1380 रु और मॉडल भाव 750 रु रहा।
- मेथीदाना का न्यूनतम भाव 4440 रु उच्चतम भाव 4681 रु और मॉडल भाव 4500 रु रहा।
- लहसुन का न्यूनतम भाव 1201 रु उच्चतम भाव 6401 रु और मॉडल भाव 2800 रु रहा।

इस हफ्ते की तुलना में पिछले हफ्ते के मुकाबले फसल के उच्चतम भावों में हलका उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सोयाबीन का उच्चतम भाव पिछले हफ्ते 4800 रुपये था, जो इस हफ्ते थोड़ा घटकर 4781 रुपये रह गया। वहीं गेहूँ में हल्की बढ़त देखी गई – पिछले हफ्ते 3030 रुपये था और इस हफ्ते 3053 रुपये हो गया। मेथीदाना के भाव में गिरावट आई है, जो पहले 4846 रुपये था, अब घटकर 4681 रुपये हो गया। लहसुन के भाव में भी बड़ी गिरावट देखी गई – पिछले हफ्ते इसका उच्चतम भाव 7950 रुपये था, जो इस हफ्ते घटकर 6401 रुपये रह गया। दूसरी ओर, प्याज में थोड़ी बढ़त देखने को मिली, पिछले हफ्ते 1308 रुपये था और अब 1380 रुपये है। इसके अलावा इस हफ्ते चना और डालर चना भी शामिल हुए हैं, जिनके उच्चतम भाव 5899 रुपये और 9390 रुपये रहे।
ये भी पढ़ें – मटर और तुअर की आवक कमजोर, मूंग के भाव में फिर से तेजी, यहाँ देखिए छिंदवाडा मंडी का 4 अगस्त का मंडी भाव