तिल की इस वैरायटी की खेती से बहुत ज्यादा शानदार पैदावार और कमाई होती है। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन सी वैरायटी है।
इस फसल की खेती से किसान बने धनवान
तिल की खेती के लिए ये वैरायटी सबसे जयादा उत्तम मानी जाती है इसकी खेती में खर्चा ज्यादा नहीं आता है और कम दिनों में अच्छी उपज होती है तिल की ये वैरायटी गिरने और पत्ती मरोड़ रोग के प्रतिरोधी होती है जिससे कीटनाशकों का खर्चा ज्यादा नहीं होता है। इस वैरायटी के बीज सफेद रंग के उच्च गुणवत्ता वाले होते है इसलिए इनकी कीमत बाजार में अच्छी मिलती है। तिल की इस किस्म में लगभग 46-50% तेल की मात्रा होती है। हम बात कर रहे है तिल की टी-78 वैरायटी की खेती की ये तिल की एक लोकप्रिय सफेद बीज वाली वैरायटी है।

तिल की टी-78 वैरायटी
तिल की टी-78 वैरायटी तिल की खेती करने वाले किसानों के बीच काफी लोकप्रिय होती है इसकी खेती के लिए इसकी खेती के बारे में समस्त जानकारी होनी चाहिए जिससे खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। तिल की टी-78 किस्म की खेती के लिए बलुई दोमट, दोमट और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सर्वोत्तम होती है इसकी बुआई से पहले खेत की गहरी जुताई करें ताकि मिट्टी भुरभुरी और समतल हो जाए। इसकी बुवाई का उचित समय खरीफ सीजन में अगस्त का महीना अच्छा होता है। एक हेक्टेयर खेत में बुआई के लिए 3-4 किलो बीज पर्याप्त होते है। इसकी खेती में गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए बुआई के बाद तिल की टी-78 वैरायटी तिल की फसल करीब 3 महीने में तैयार हो जाती है।
जबरदस्त होगी पैदावार
तिल की टी-78 वैरायटी तिल की खेती करने से बहुत ज्यादा जबरदस्त उत्पादन होता है ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है। एक हेक्टेयर में तिल की टी-78 वैरायटी तिल की खेती करने से करीब 650-700 किलोग्राम बीज का उत्पादन होता है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है तिल की टी-78 वैरायटी तिल की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।