तीखी मिर्चियों से लद जाएगा गमले में लगा मिर्च का पौधा, पौधे में डालें चुटकी भर ये चमत्कारी चीज बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

ये चीज बगीचे में लगे मिर्च के पौधे में फूल और फल की संख्या बढ़ाने के लिए प्रभावशाली साबित होती है तो आइये इसके बारे में विस्तार से समझते है।

मिर्चियों से लद जाएगा गमले में लगा मिर्च का पौधा

अक्सर लोगों के मिर्च के पौधे में मिर्च ही नहीं उगती है और जो फूल लगते भी है तो झड़ जाते है ऐसा पौधे में पोषक तत्व की कमी से होता है आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो न सिर्फ पौधे में मिर्च की उपज को बढ़ाती है बल्कि मिर्च के पौधे को रोग मुक्त बनाने में भी सहायता करती है ये खाद बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है। इसको पौधे में डालने के बाद पौधा हमेशा मिर्च से ही लदा रहेगा। जिससे आपको बाजार से मिर्च खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े रजनीगंधा के पौधे में खिलेंगे खुशबूदार फूल, पौधे में डालें ये 3 स्पेशल खाद सुगंध से महक उठेगा पूरा घर, जानिए पौधे से फूल लेने का राज

मिर्च के पौधे में डालें चुटकी भर ये चीज

मिर्च के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट और ह्यूमिक एसिड के बारे में बता रहे है ह्यूमिक एसिड एक प्राकृतिक जैव-उत्तेजक है जो मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाता है जिससे पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है। ह्यूमिक एसिड पौधे की जड़ों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है पत्तियों और तनों को मजबूत करता है और पौधे में फूल गिरने की समस्या को खत्म करता है जिससे मिर्च के पौधे में मिर्च बहुत ज्यादा मात्रा में लगती है। वर्मीकम्पोस्ट पौधे की मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाती है और मिट्टी की जल धारण क्षमता और वायु संचार को बढ़ाती है।

कैसे करें इस्तेमाल

मिर्च के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट और ह्यूमिक एसिड का इस्तेमाल काफी उपयोगी और लाभकारी होता है इनका इस्तेमाल करने के लिए पहले मिर्च के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है फिर मिट्टी में 100 ग्राम वर्मीकम्पोस्ट को डालना है इसके बाद एक बड़े गिलास पानी में एक चुटकी ह्यूमिक एसिड घोलकर मिर्च के पौधे की मिट्टी में डालना है इन चीजों का इस्तेमाल महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है। ऐसा करने से पौधे में कभी पोषक तत्व की कमी नहीं होगी जिससे पौधे की हर डाल में मिर्च लदी रहेगी।

यह भी पढ़े मानसून में करेले के पौधे में चाहिए अंधाधुन पैदावार, तो पौधे में डालें ये FREE की खाद बाजार से करेला खरीदना भूल जाओगे, जानिए उपज बढ़ाने की ट्रिक

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment