किसान भाई ‘फौलादी बैक रोटरी’ मशीन से खेत उगलने लगेगा सोना, खेती में आएगा मजा, कम समय में ज्यादा पैसा पीटेंगे, जानिये इसकी कीमत

किसानों के लिए भारत में आ गई है फौलादी बैक रोटरी मशीन, जो खेती के कई काम एक साथ कर सकती है। चलिए इसकी कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।

किसान अपनी मशीन से करेंगे खेती

खेती में खर्च अधिक हो जाता है, क्योंकि मजदूर और कृषि यंत्रों की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब किसान खुद की मशीन खरीद सकते हैं, वह भी सस्ती कीमत में। यहां आपको एक ऐसे कृषि यंत्र के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो खेत की जुताई, निराई, गुड़ाई, पौधों में मिट्टी चढ़ाने और धान की खेती जैसे कार्यों में उपयोगी है। यह मशीन जापान की तकनीक से तैयार की गई है।

12 HP बैक रोटरी

दरअसल, यहां पर “12 HP फौलादी बैक रोटरी” की बात की जा रही है, जिसमें किसानों को स्पीकर व्हील और चार फीट की रोटरी के साथ डीचर ब्लेड भी मिल रहा है। नीचे बिंदुओं के माध्यम से इस मशीन की खासियत जानते हैं —

  • इसमें किसानों को हैवी गियर बॉक्स मिलता है।
  • इसमें कुल 7 गियर मिलते हैं। जिसमे आगे के 4 और पीछे के 3 रिवर्स गियर।
  • इसे किसान बिना हाथ लगाए चला सकते हैं। एक बार सेट करने पर यह ऑटोमैटिक चलती रहती है। दिशा बदलने पर यह उसी दिशा में कार्य करती है।
  • यह पूरी तरह ऑटोमैटिक मशीन है और रोबोट की तरह काम करती है।
  • इसमें टायर पर 1 साल और मशीन पर 2 साल की गारंटी मिलती है।
  • इसमें किसानों को 18 इंच से लेकर 48 इंच तक की रोटरी उपलब्ध है।
  • इससे खेत की जुताई, खरपतवार निकालना, मिट्टी को भुरभुरा बनाना और फसल पर मिट्टी चढ़ाने जैसे कार्य किए जा सकते हैं।
  • यह मशीन कीचड़ वाले खेतों में भी आसानी से चलती है, क्योंकि इसमें स्पीकर व्हील दिए गए हैं। इसलिए यह धान के खेतों में भी अच्छी तरह काम करती है।

यह भी पढ़े- पीएम किसान के 2 नहीं 7 हजार रु आए किसानों के खाते में, जानिए इनका पैसा ज्यादा क्यों है

मशीन की कीमत

छोटे-बड़े सभी किसानों के लिए यह मशीन काफी उपयोगी है। अगर किसान ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते तो यह मशीन एक बेहतरीन विकल्प है। यह मशीन “एस राजा” नामक कंपनी द्वारा बेची जा रही है। इसमें 12 HP बैक रोटरी, स्पीकर व्हील, 4 फीट की रोटरी, डीचर ब्लेड आदि सभी कुछ ₹1,65,000 में दिया जा रहा है। यह 1240 मॉडल है।

  • मशीन पर 2 साल की गारंटी मिलती है। किसी भी पार्ट के खराब होने पर वह किसान के घर तक बिल्कुल मुफ्त भेजा जाता है।
  • टायर पर 1 साल की गारंटी है। टायर खराब होने पर भी नया टायर फ्री में घर तक पहुंचाया जाता है।
  • डिलीवरी चार्ज भी नहीं लिया जाता।

इस मशीन को खरीदने के लिए किसान भाई 9815940212 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिसमें ₹5000 एडवांस में जमा करना होता है, फिर आपके जिले में मशीन पहुंचने पर आपको कॉल किया जाएगा। बाकी राशि देने के बाद मशीन आपके घर तक पहुंचा दी जाएगी।

इस मशीन से खेत उपजाऊ होगा जिससे किसानों को उत्पादन अधिक मिलेगा इस मशीन की मदद से किसान साल में दो से तीन बार खेती कर सकते हैं तथा खेती का खर्चा और समय दोनों भी बचा सकते हैं।

यह भी पढ़े- ताज़ा मछली की बिक्री करें, आइस बॉक्स मोटरसाइकिल के लिए 30 हजार रु दे रही सरकार, 14 अगस्त से पहले उठाएं योजना का फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment