पीएम किसान के 2 नहीं 7 हजार रु आए किसानों के खाते में, जानिए इनका पैसा ज्यादा क्यों है

पीएम किसान की 20वीं किस्त में कुछ किसानों के खाते में ₹7000 आए हैं। तो चलिए, आपको बताते हैं कि उन्हें ₹5000 अधिक क्यों मिला है।

पीएम किसान की 20वीं किस्त का पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों को मिल चुकी है, जो कि 2 अगस्त 2025 को किसानों के खातों में भेजी गई। इसका लाभ देश भर के पात्र किसानों को दिया जाता है, जिसमें उन्हें ₹2000 की राशि मिलती है। लेकिन आपको बता दें कि एक राज्य सरकार ने किसानों को ₹5000 अतिरिक्त दिए हैं, जिससे उनके खातों में कुल ₹7000 जमा हुए हैं। आइए जानते हैं कि यह कौन-सी योजना है, जिसके तहत किसानों को अधिक पैसा मिल रहा है।

इन किसानों के खाते में आए कुल ₹7000

किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र और राज्य सरकारें उन्हें कई तरीकों से सहायता देती हैं। आज बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश सरकार की, जहां किसानों को ₹5000 की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी गई है। दरअसल, आंध्र प्रदेश में “अन्नदाता सुखीभव” योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 47 लाख किसानों को ₹5000 की सहायता मिली है। इसके साथ ही, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹2000 और दिए गए। इस तरह किसानों के खाते में कुल ₹7000 पहुंचे हैं, जिससे किसान बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़े- ताज़ा मछली की बिक्री करें, आइस बॉक्स मोटरसाइकिल के लिए 30 हजार रु दे रही सरकार, 14 अगस्त से पहले उठाएं योजना का फायदा

बच्चों को मिलेंगे ₹15000

आंध्र प्रदेश में किसानों के लिए अन्नदाता सुखीभव योजना शुरू की गई है। आपको बता दें कि जब चुनाव चल रहे थे, उस समय चंद्रबाबू नायडू ने वादा किया था कि वे किसानों को आर्थिक सहायता देंगे। उनके “सुपर सिक्स सेट” वादों में किसानों के साथ-साथ बच्चों और महिलाओं के लिए भी कई योजनाएं शामिल थीं। इस योजना के अंतर्गत स्कूल जाने वाले बच्चों को ₹15000, 19 से 59 वर्ष की महिलाओं तथा अन्य पात्र लोगों को हर महीने ₹1500 की दी जाएगी। इस तरह, आप देख सकते हैं कि आंध्र प्रदेश में किसानों और उनके परिवारों को भारी आर्थिक मदद दी जा रही है।

यह भी पढ़े- किसानों को निशुल्क लहसुन-प्याज के बीज मिल रहे, खर्चा घटाएं उत्पादन बढ़ाएं, इस विभाग में जाकर जमा करें यह तीन कागज ‌

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment