ये जैविक खाद लौकी की उपज बढ़ाने के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होती है इसमें मौजूद मिनरल्स पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करते है।
लौकी की बेल में एक साथ लगेगी हजारों लौकी
गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने बगीचे में बेल वर्गीय सब्जियां भी लगाना बहुत पसंद करते है और खासकर के लौकी का पौधा तो जरूर ही लगाते है कई बार लौकी की बेल में फल तो काफी आते है लेकिन सही से ग्रोथ नहीं कर पाते है जिससे लौकी की पैदावार अच्छी नहीं मिलती है। आज हम आपको लौकी के पौधे में डालने के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाली खाद के बारे में बता रहे है ये खाद पौधे को भरपूर पोषण देती है जिससे पौधे में लगे फलों का विकास अच्छा होता है और फलों की गुणवत्ता में भी सुधार होता है।

लौकी की बेल में डालें ये खाद
लौकी की बेल में डालने के लिए हम आपको बोनमील के बारे में बता रहे है बोनमील एक प्राकृतिक जैविक उर्वरक है जो लौकी के पौधे को बहुत मजबूत बनाने के साथ पौधे के विकास को भी बढ़ाती है। बोनमील में मौजूद फास्फोरस और कैल्शियम लौकी की में लगे फलों की ग्रोथ को बढ़ाते है और फलने-फूलने के लिए महत्वपूर्ण होते है। ये पौधे को लंबे समय तक लाभ पहुंचता रहता है। जिससे लौकी बेल स्वस्थ और हरी भरी रहती है बोनमील को अन्य उर्वरकों जैसे गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना बेहतर होता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
लौकी की बेल में बोनमील का इस्तेमाल बहुत उपयोगी और गुणकारी माना जाता है लेकिन इसका उचित मात्रा में करना फायदेमंद होता है इसका उपयोग करने के लिए एक चम्मच बोनमील को लौकी के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके डालना चाहिए इसके अलावा आप इसको गोबर की खाद मिलाकर भी डाल सकते है इसके लिए एक मुट्ठी गोबर की खाद में एक चम्मच बोनमील पाउडर को मिक्स करके पौधे में दें सकते है। ऐसा करने से पौधे को अधिक पोषण मिलता है जिससे पौधे में लौकी की उपज दिन दूनी रात चौगुनी हो जाती है।