किसानों को फ्री बांटा जा रहा तोरिया का बीज, 1 अगस्त से लिया जा रहा आवेदन, जानिए कितना मिलेगा बीज

किसानों को तोरिया की खेती के लिए उन्हें मुफ्त में बीज दिया जा रहा है, 1 अगस्त से आवेदन शुरू हो चुके हैं, 15 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे-

तोरिया की खेती

तोरिया जिसे लाही भी कहते हैं। यह एक तिलहनी फसल है। खरीफ और रबी सीजन के बीच में इसकी खेती किसान करते हैं। तोरिया की खेती का समय आ रहा है। इसीलिए सरकार इसकी खेती के लिए किसानों को फ्री में बीज देने जा रही है। तोरिया की खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है। एक एकड़ में एक से 1.5 किलो बीज की जरूरत पड़ती है तो यहां पर किसानों को 2 किलो बीज मुफ्त में दिया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में।

निशुल्क बीज बांट रही सरकार

तोरिया के बीज उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को निशुल्क बांटा जा रहा है। दरअसल यहां पर निशुल्क तिलहन बीज मिनी किट वितरण योजना शुरू की गई है, जो की कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा निशुल्क तिलहन बीज मिनी किट वितरण प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें तोरिया के बीज का मिनी किट किसानों को दिया जा रहा है। एक किसान को एक मिनी किट दिया जाएगा। जिसमें किसानों को पीओएस मशीन के द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार से बीज दिया जाएगा। चलिए जानते हैं आवेदन के बारे में।

यह भी पढ़े-युवा किसान ने छुड़ाए सबके छक्के! एक दिन में 15 हजार रु कमाई, दो पैसे की नौकरी क्या छूटी, खेती से लगी लॉटरी, जानिए क्या करते हैं

फ्री में बीज लेने के लिए करना होगा आवेदन

किसान भाइयों कृषि विभाग का यह https://agridarshan.up.gov.in/ पोर्टल है। बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और फ्री में तोरिया के बीज लगभग दो किलो प्राप्त कर सकते हैं। अगर बहुत ज्यादा किसानों के आवेदन आ जाते हैं तो फिर बाद में लॉटरी भी निकली जाएगी। जिसमें चयनित किसानों को ही फायदा दिया जाएगा। इसलिए जल्द से जल्द इच्छुक किसानों को आवेदन करना चाहिए। 1 अगस्त से 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। बताया जाता है कि तोरिया की फसल दो महीने में तैयार होती है।

यह भी पढ़े- किसानों से खेत का कचरा खरीद करोड़ों कमा रही MP की यह इंडस्ट्री, जानिए किसान और व्यापारी दोनों को कैसे हो रहा पराली से फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment