सैलाना मंडी में चना के उच्चतम भाव बढ़े, प्याज के आवक सबसे ज्यादा, जाने सैलाना मंडी का 1 अगस्त का मंडी भाव

On: Friday, August 1, 2025 6:29 PM

आज 1 अगस्त 2025 को सैलाना मंडी में प्याज का आवक सबसे ज्यादा रहा पर भाव बाकि सभी फसलों से सबसे कम था। इसका मतलब साफ है की प्याज की मांग बाजार में आज कम रही होगी। तो चलिए आज के सारे मंडी भाव एक एक करके देखे।

सैलाना मंडी का 1 अगस्त का मंडी भाव

  • सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3850 रु उच्चतम भाव 4696 रु और मॉडल भाव 4273 रु रहा।
  • गेहूँ का न्यूनतम भाव 2451 रु उच्चतम भाव 3141 रु और मॉडल भाव 2851 रु रहा।
  • चना का न्यूनतम भाव 5799 रु उच्चतम भाव 5840 रु और मॉडल भाव 5819 रु रहा।
  • डालर चना का न्यूनतम भाव 6800 रु उच्चतम भाव 6800 रु और मॉडल भाव 6800 रु रहा।
  • मक्का का न्यूनतम भाव 2237 रु उच्चतम भाव 2237 रु और मॉडल भाव 2237 रु रहा।
  • मेथीदाना का न्यूनतम भाव 4191 रु उच्चतम भाव 5100 रु और मॉडल भाव 4645 रु रहा।
  • लहसुन का न्यूनतम भाव 2000 रु उच्चतम भाव 7710 रु और मॉडल भाव 4855 रु रहा।
  • प्याज का न्यूनतम भाव 203 रु उच्चतम भाव 1327 रु और मॉडल भाव 750 रु रहा।

आज के मंडी भाव की तुलना अगर कल के उच्चतम भाव से की जाए, तो कुछ फसलों में तेजी देखने को मिली है जबकि कुछ में गिरावट आई है। सोयाबीन का उच्चतम भाव कल 4671 रुपये था, जो आज बढ़कर 4696 रुपये हो गया, यानी 25 रुपये की मामूली बढ़त हुई। गेहूँ के भाव में 190 रुपये की अच्छी बढ़त देखने को मिली, जो कल 2951 रुपये था और आज 3141 रुपये हो गया। वहीं चना के भाव में गिरावट आई है, कल का उच्चतम भाव 6141 रुपये था जो आज घटकर 5840 रुपये रह गया, यानी 301 रुपये की गिरावट। डॉलर चना के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ, यह कल और आज दोनों दिन 6800 रुपये पर स्थिर रहा। मक्का का भाव कल 2190 रुपये था जो आज 2237 रुपये हो गया, यानी 47 रुपये की बढ़त। मेथीदाना के उच्चतम भाव में 1 रुपये की हल्की गिरावट हुई, कल 5101 रुपये था और आज 5100 रुपये रहा। लहसुन के भाव में 209 रुपये की बढ़त देखी गई, जो कल 7501 रुपये था और आज 7710 रुपये हो गया। वहीं प्याज का उच्चतम भाव भी कल 1300 रुपये से बढ़कर आज 1327 रुपये हो गया, यानी 27 रुपये की बढ़त हुई। कुल मिलाकर आज कल की तुलना में गेहूं, लहसुन, मक्का, प्याज और सोयाबीन में तेजी रही, जबकि चना और मेथीदाना के भाव नीचे गए।

ये भी पढ़ें चना काबूली का भाव पहुँचा 8800 रु तक, गेंहू की आवक 2986, जानिए 1 अगस्त का रतलाम मंडी भाव

Leave a Comment